Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार से पहले तोहफे की तैयारी, सस्ता होगा पेट्रोल!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    त्योहारों से पहले सरकार की ओर से जनता को तोहफे के रूप में सस्ता पेट्रोल देने की तैयारी हो रही है। बढ़ती महंगाई के बीच सस्ते पेट्रोल से इतनी राहत मिलेगी यह तो कोई नहीं जानता। तेल मंत्री एम. विरप्पा मोइली ने आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने के संकेत दिए हैं।

    नई दिल्ली। त्योहारों से पहले सरकार की ओर से जनता को तोहफे के रूप में सस्ता पेट्रोल देने की तैयारी हो रही है। बढ़ती महंगाई के बीच सस्ते पेट्रोल से इतनी राहत मिलेगी यह तो कोई नहीं जानता। तेल मंत्री एम. विरप्पा मोइली ने आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने के संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : 28 सितंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

    मोइली ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सरकार की ओर से पेट्रोल के दाम को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। सरकार इसे लेकर कितनी गंभीर है इसका पता इस बात से चलता है कि मोइली खुद 9 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे। सरकार का मकसद तेल आयात बिल में 5 अरब डॉलर की बचत करना है।

    हफ्ते में एक दिन बसों से चलेंगे सरकारी बाबू

    गौरतबल है कि मोइली ने कहा है कि मैं और मेरे मंत्रालय के अधिकारी तथा मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनियों के कर्मचारी प्रत्येक बुधवार सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे। दो हफ्ते पहले ही पेट्रोल की कीमत में 1.63 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।