पेट्रोलियम मंत्री की सलाह, हफ्ते में एक दिन बसों में चलें सरकारी बाबू
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकारी बाबूओं को अब हफ्ते में एक दिन सार्वजनिक वाहन से सफर करना होगा। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने केंद्र सरकार की तरफ से सभी मुख्यमंत्रियों, सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों व अपने सहयोगी मंत्रियों से आग्रह किया है कि हफ्ते में एक दिन 'बस दिवस' के तौर पर आयोजित किया जाए। इस दिन कोई भी कर्मचारी अपने व
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकारी बाबूओं को अब हफ्ते में एक दिन सार्वजनिक वाहन से सफर करना होगा। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने केंद्र सरकार की तरफ से सभी मुख्यमंत्रियों, सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों व अपने सहयोगी मंत्रियों से आग्रह किया है कि हफ्ते में एक दिन 'बस दिवस' के तौर पर आयोजित किया जाए। इस दिन कोई भी कर्मचारी अपने वाहन से कार्यालय नहीं आएगा बल्कि सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करेगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय तेल आयात बिल में भारी कटौती करने के लिए इस वर्ष से तेल संरक्षण का बहुत बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। अभी तक एक पखवाड़े यह अभियान मनाया जाता था लेकिन अब छह हफ्ते तक यह आयोजित होगा। मोइली का दावा है कि इससे कच्चे तेल के आयात बिल में पांच अरब डॉलर की बचत की जा सकेगी। यह अभियान इस साल पहली अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार आम उपभोक्ता से ज्यादा से ज्यादा संपर्क साध कर उन्हें तेल संरक्षण के फायदे के बारे में बताने का लक्ष्य रखा गया है।
तेल संरक्षण अभियान की मुख्य बातें
1. छह हफ्ते तक चलेगा अभियान
2. एक लाख ट्रक ड्राइवरों को किया जाएगा प्रशिक्षित
3. डेढ़ लाख गृहणियों को सिखाया जाएगा रसोई गैस बचाने के तरीके
4. प्रमुख शहरों में साइकिल प्रयोग को बढ़ावा देंगी तेल कंपनियां
5. कार्यालय आने-जाने का समय बदला जाएगा
6. हफ्ते में एक दिन 'बस दिवस' के तौर पर मनाएंगे सरकारी कार्यालय
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।