28 सितंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल व डीजल पंप
शाहजहांपुर : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके कपूर ने बताया कि प्रदेशीय आह्वान पर 28 सितंबर को पेट्रोल तथा डीजल पम्प बंद रहेंगे।
श्री कपूर ने बताया कि पेट्रेाल व डीजल पर वाणिज्य कर अन्य प्रदेश में कम है, जबकि उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिक है। एसोसिएशन की मांग है कि पेट्रोल पर वाणिज्य कर 26.55 प्रतिशत से घटा कर 20 प्रतिशत किया जाए एवं डीजल पर वाणिज्य कर 17.23 प्रतिशत से घटा कर 12 प्रतिशत किया जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स हरियाणा व दिल्ली के बराबर किया जाए, इससे सात रुपये प्रति लीटर तक कीमत होगी। इससे ग्राहक को इस महंगाई की मार कम पड़े। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उस दिन दिन अपने वाहन सड़क पर न लाए ताकि सरकार पर दबाव बने और टैक्स कम हो। इस अवसर पर रमेश पांडे, नरेश कुमार, शाहिद अनवर कुरैशी, सिब्बल सिंह आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।