Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बच्चों का नहीं बनवाया है Aadhaar Card? इस तरह करें आवेदन, आसानी से बन जाएगा कार्ड

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 07:10 PM (IST)

    Minor Aadhaar Card आज के समय में देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड पर 12 अंक का एक यूनिक नंबर होता है। यह नंबर हमारी पहचान के तौर पर काम करता है। अब आप अपने बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आइए हम आपको बतातें हैं कि माइनर के लिए आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    अपने बच्चों का नहीं बनवाया है Aadhaar Card?

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आजकल आधार कार्ड अति महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। देश में आपको बैंक खाता खुलवाना हो या गैस का नया कनेक्शन लेना हो आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती ही है।

    आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाने वाला 12 अंकों का पहचान पत्र है। आपको बता दें कि वयस्कों के साथ साथ बच्चों का भी आधार कार्ड बनवाना जरूरी है ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आज हम आपको यहां बताएंगे कि यह कैसे करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

    • बच्चों के लिए यानी माइनर आधार कार्ड के लिए आपके पास अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का सर्टिफिकेट
    • होना चाहिए।
    • इसके अलावा आपको अपना कोई वैध पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।
    • आपको एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली, पानी या फ़ोन बिल जैसे दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी।
    • इसके अलावा आपको बच्चे का पासपोर्ट फोटो भी देना होगा।

    नजदीकी आधार नामांकन केंद्र का पता करें

    एक बार उपरोक्त सभी दस्तावेज जमा कर लेने के बाद आपको अपने घर के नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा आधार नामांकन केंद्र की खोज के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट की भी सहायता ले सकते हैं।

    भरना होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म

    • नामांकन केंद्र पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको बच्चे का नाम, जन्मतिथि, पता आदि भरना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस बच्चे का फोटो लिया जाएगा जिसका आधार कार्ड बनना है। अगर बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम है तो बच्चों का पंजीकरण करते समय उंगलियों के निशान और रेटिना को स्कैन नहीं किया जाता है।
    • बच्चे के स्थान पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक उनकी ओर से प्रमाणित कर सकते हैं।
    • बायोमेट्रिक डेटा रिकॉर्ड होने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन टिकट प्राप्त होगा। इस रसीद में एक पंजीकरण आईडी होती है जिसका उपयोग आप अपने आधार कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

    इतने दिनों में मिलेगा आधार कार्ड

    रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार कार्ड जनरेट किया जाता है। आधार कार्ड आमतौर पर नामांकन के 90 दिनों के भीतर जारी किए जाते हैं।