₹7400 को ₹20 करोड़ बनाने वाली Cryptocurrency, नाम तो आपने भी सुना होगा, खरीदी या नही?
पिछले 5 वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में काफी वृद्धि हुई है। शीबा इनु (Shiba Inu Price) नामक एक क्रिप्टो टोकन ने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। 2020 में इसकी शुरुआत के बाद से इसने कई करोड़पति बनाए हैं। शुरुआत में इसका ट्रेड रेट बहुत कम था लेकिन आज यह काफी बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि शीबा इनु अभी भी अस्थिर रह सकता है।

नई दिल्ली। पिछले करीब 5 सालों में Cryptocurrency मार्केट का काफी विस्तार हुआ है। इस मार्केट ने बहुत ग्रोथ की है, जिसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि हर हफ्ते कई नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती हैं। कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी भी हैं, जिन्होंने पिछले 4-5 साल में बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें से एक शीबा इनु (Shiba Inu News) है। इस क्रिप्टो टोकन ने 5 सालों में निवेशकों को मालामाल बना दिया। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
ये भी पढ़ें - मुश्किल में घिरे Anil Ambani के पास अरबों कीमत वाला महंगा घर, प्राइवेट जेट और यॉट, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ
मीमकॉइन है SHIB
शीबा इनु (SHIB) ने साल 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से कई करोड़पति बनाए हैं। ये एक मीम कॉइन (Meme Coin) है, जिसे डॉगकॉइन (Dogecoin News) की पैरोडी के रूप में लॉन्च किया गया था, जो खुद बिटकॉइन (Bitcoin Price) की पैरोडी था।
कहां से कहां पहुंचा SHIB का रेट
शीबा इनु का शुरुआती ट्रेड रेट सिर्फ $0.00000000051 था। आज, शीबा इनु $0.000012 पर कारोबार कर रहा है। इस तेजी ने $100 के निवेश को $2.35 मिलियन में बदल दिया है। भारतीय करेंसी में साल 2020 का 7400 रु (तब 1 डॉलर करीब 74 रु के बराबर था) का निवेश आज 20.6 करोड़ रु बन चुका होता।
कैसे हुई शुरुआत और क्यों बढ़ा रेट
शिबा इनु के बिना पहचान वाले कथिर फाउंडर रयोशी ने Ethereum ब्लॉकचेन पर इस टोकन को बनाया और इसके लॉन्च से पहले ही इसके 1 क्वाड्रिलियन टोकन की पूरी सप्लाई को माइन कर लिया। शिबा इनु ने शुरुआत में तब लोगों का ध्यान खींचा जब रयोशी ने इसके 500 ट्रिलियन टोकन इथेरियम के को-फाउंडर विटालिक ब्यूटिरिन को दे दिए, जिन्होंने बाद में इनमें से 40% से ज़्यादा बर्न कर दिए।
कई निवेशकों ने शुरुआत में शीबा इनु को मजाक समझकर नजरअंदाज किया। लेकिन डॉगकॉइन के साथ इसके एसोसिएशन, 2021 में क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस और बाइनेंस पर इसकी लिस्टिंग, मीम कॉइन्स में खरीदारी में तेजी और एलन मस्क के शीबा इनु कुत्तों के बारे में किए गए ट्वीट्स ने इसकी कीमत को और बढ़ा दिया। शीबास्वैप और शिबेरियम के लॉन्च ने इसके इकोसिस्टम की नींव को मज़बूत किया।
कैसा है फ्यूचर
जानकारों का मानना है कि शीबा इनु एक बेहद अस्थिर टोकन बना रह सकता है। निवेशकों को इसके लेयर-2 इकोसिस्टम के विस्तार पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए ताकि पता चल सके कि क्या यह और अधिक ऊपर चढ़ सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो अगले कुछ वर्षों में यह और भी नीचे गिर सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरेंसी पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।