Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में घिरे Anil Ambani के पास अरबों कीमत वाला महंगा घर, प्राइवेट जेट और यॉट, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:52 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) से 17000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। जांच एजेंसी ने 35 जगहों पर 50 कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच के बाद अनिल अंबानी को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है। कर्ज के बोझ से उनकी कई कंपनियां दिवालिया हो गयीं।

    Hero Image
    अनिल अंबानी के पास हैं कई लग्जरी चीजें

    नई दिल्ली। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (Reliance ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी से मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की।

    जांच एजेंसी ने 35 जगहों पर 50 कंपनियों के रिकॉर्ड की तीन दिनों तक जांच करने और 25 लोगों से पूछताछ करने के बाद अनिल अंबानी से पूछताछ की। इतना ही नहीं ईडी उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ साल अनिल अंबानी के लिए अच्छे नहीं रहे। कर्ज के बोझ से उनकी कई कंपनियां दिवालिया हो गयीं। उनकी नेटवर्थ घटी और अब मामला ईडी तक पहुंच गया। फिर भी ऐसा नहीं है कि अनिल अंबानी सिम्पल लाइफ जीते हैं। उनके पास कई महंगी चीजे हैं, जिनमें घर, यॉट और जेट शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें - Stocks in News: आज कई शेयरों में दिख सकती है हलचल, लिस्ट में एयरटेल, ब्रिटानिया, ल्यूपिन, पेटीएम और NCC शामिल

    Anil Ambani House Price

    अनिल अंबानी का 17 मंजिला घर मुंबई के पोश इलाके पाली हिल में है। उनके घर की कीमत 5000 करोड़ रु आंकी जाती है, जिसे Adobe के नाम से जाना जाता है। यह घर 16,000 वर्ग फुट में बना है। हेलीपैड, जिम, स्विमिंग पूल से लेकर दर्जनों गाड़ियों के लिए गैराज, लाउंज एरिया और तमाम तरह की लग्जरी इस घर में मौजूद है।

    प्राइवेट जेट के मालिक हैं अनिल अंबानी

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल अंबानी भारत के कुछ एक उन लोगों में से हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। उनके प्राइवेट जेट की कीमत 311 करोड़ रु है। उनके पास Bombardier Global Express XRS है, जिसमें तीन अलग-अलग केबिन जोन हैं।

    यॉट भी है अनिल अंबानी के पास

    अनिल अंबानी के पास यॉट होने का भी दावा किया जाता है, जिसकी कीमत आज के हिसाब से करीब 736 करोड़ रु आंकी जाती है। इसके अलावा उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एक्सयूवी, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज जीएलके350 जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।