Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Share price: दमदार बिक्री से शेयरों में तगड़ा उछाल, ब्रोकरेज ने भी दी खरीदने की सलाह

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 12:52 PM (IST)

    Maruti Suzuki Share Prices Today Maruti Suzuki ने December 2024 के दौरान कुल 178248 गाड़ियां बेची हैं। अगर कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो कंपनी ने कुल 1790870 गाड़ियां बेची हैं। इस दौरान स्विफ्ट BALENO का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। इसका असर मारुति सुजुकी के शेयरों पर भी नजर आ रहा है। आज मारुति के शेयर 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्मों का रुख मारुति सुजुकी पर काफी बुलिश है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन और सेल्स में दिसंबर के दौरान शानदार ग्रोथ देखने को मिली। उसका प्रोडक्शन 30 फीसदी बढ़कर 1 लाख 60 हजार यूनिट पहुंच गया। बिक्री में भी करीब 30 फीसदी बढ़ोतरी दिखी है। इसका असर मारुति सुजुकी के शेयरों में भी दिख रहा है। आज मारुति सुजुकी के 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री कैसी रही?

    Maruti Suzuki ने December 2024 के दौरान कुल 1,78,248 गाड़ियां बेचीं। इसमें घरेलू बाजार में 1,40,829 गाड़ियों की बिक्री हुई। वहीं, 37,419 गाड़ियों का कंपनी ने निर्यात किया है। यह मारुति सुजुकी का किसी एक महीने में सबसे अधिक निर्यात का रिकॉर्ड है।

    अगर कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें, तो कंपनी ने कुल 17,90,870 गाड़ियां बेची हैं। इस दौरान स्विफ्ट, BALENO और WAGON R का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। मारुति सुजुकी 17 जनवरी को पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में EV होगी। मारुति सुजुकी का कहना है कि अब वह एक्सपोर्ट पर फोकस बढ़ा रही है।

    मारुति सुजुकी के शेयरों का क्या हाल है?

    मारुति सुजुकी के शेयर आज दोपहर 12.30 बजे तक 4.63 फीसदी तेजी के साथ 11,727.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, पिछले 6 महीनों से मारुति के शेयरों की रफ्तार काफी सुस्त रही। इस दौरान निवेशकों को करीब 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न मिला है। वहीं, 1 साल में मारुति के शेयरों से निवेशकों की 15 फीसदी तक कमाई हुई है। मारुति सुजुकी का मार्केट कैपिटल 3.68 लाख करोड़ रुपये का है।

    मारुति सुजुकी पर क्या है ब्रोकरेज की राय

    ब्रोकरेज फर्मों का रुख मारुति सुजुकी पर काफी बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 13,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। सिटी का कहना है कि त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री से पता चलता है कि मारुति के पास इन्वेट्री का कोई बड़ा भंडार जमा नहीं हुआ है।

    वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने मारुति सुजुकी के शेयर को 13,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। सेंट्रम ब्रोकिंग ने BUY रेटिंग के साथ 16,060 रुपये का टारगेट दिया है। यह मारुति सुजुकी के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।

    यह भी पढ़ें : Air India Wi-Fi: अब हवाई सफर में भी मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन, एयर इंडिया ने शुरू की सर्विस; जानें पूरी डिटेल