Air India Wi-Fi: अब हवाई सफर में भी मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन, एयर इंडिया ने शुरू की सर्विस; जानें पूरी डिटेल
एयर इंडिया ने अपनी कुछ चुनिंदा फ्लाइट में यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने का एलान किया है। यात्री एक साथ कई डिवाइसेज में वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब है कि आप हवाई सफर के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्ट कर पाएंगे। एयर इंडिया की यह सुविधा लैपटॉप टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड सिस्टम वाले स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अब डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री भी आसमान में इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने नए साल यानी 2025 के पहले ही दिन अपने हवाई यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है और उन्हें फ्लाइट में फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराने का एलान किया है। एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और चुनिंदा अन्य एयरबस विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी। यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।
कितनी डिवाइस में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे?
एयर इंडिया अपने यात्रियों को एकसाथ कई डिवाइसेज में वाई-फाई का इस्तेमाल करने का इजाजत देगी। इसका मतलब है कि आप हवाई सफर के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे। एयर इंडिया की यह सुविधा लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड सिस्टम वाले स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके बदले यात्रियों को अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
इंटरनेट रूट पर पहले से मिल रही यह सुविधा
एयर इंडिया फ्री वाई-फाई की सर्विस अपने न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे इंटरनेशनल रूट पर पहले से ही दे रही है। हालांकि, डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को यह सुविधा पहली बार मिलेगी। इसे एयर इंडिया ने डोमेस्टिक रूट पर फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। टाटा ग्रुप की यह एयरलाइन धीरे-धीरे अपने बेड़े के अन्य विमानों में भी यह सुविधा देने का प्लान बना रही है।
फ्लाइट में इंटरनेट क्यों दी जा रही है?
पहले फ्लाइट में सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सुविधा नहीं देती थीं। लेकिन, अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई, जिससे यात्रियों को फ्लाइट में इंटरनेट कनेक्शन दिया जा सकता है। इसकी यात्रियों को भी काफी ज्यादा जरूरत रहती है। कई यात्रियों को जरूरी मेल चेक करने रहते हैं या फिर कोई खास मैसेज भेजना रहता है। इससे फ्लाइट के दौरान परिवार और दोस्तों से जुड़ा रहना भी आसान हो जाएगा। यही वजह है कि एयर इंडिया अपनी फ्री वाई-फाई सर्विस का विस्तार करने की योजना बना रही है।
फ्लाइट में फ्री वाई-फाई कैसे यूज करें?
- अपने डिवाइस पर वाई-फाई चालू करें।
- एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Explained: फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं मिली तो मिलेगा मुआवजा, जानिए यात्री के तौर पर अपने अधिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।