Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ने HDFC Bank के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेगा फ्लेक्‍सी लोन का फायदा

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 08:58 AM (IST)

    रिटेल एसेट्स के लिए एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि यह साझेदारी ग्राहकों को विशेष रूप से चल रहे COVID ​​-19 महामारी के दौरान अनुकूलता देगी।

    मारुति सुजुकी ने HDFC Bank के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेगा फ्लेक्‍सी लोन का फायदा

    नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने नई कार खरीदारों के लिए सुविधाजनक वित्त योजनाओं के वास्ते एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि इन योजनाओं में फ्लेक्सी समान मासिक किस्त (ईएमआई) विकल्प शामिल हैं, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने के लिए कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा पहले छह महीनों के लिए एक लाख पर 100 फीसद तक ऑन रोड फंडिंग और 899 रुपये प्रति माह से किस्तें शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से चली गई है नौकरी या आय हो गई है कम, तो ये 4 टिप्स आपके काम आएंगे

    इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, MSI के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'यह उन खरीदारों के लिए एक फायदा है जो COVID-19 लॉकडाउन के बीच नकदी संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नए कार खरीदार उन योजनाओं की मेजबानी कर सकते हैं जो कम भुगतान विकल्प और कम ईएमआई की पेशकश करेंगे। इससे ग्राहकों को प्रवेश स्तर के क्षेत्रों में मदद मिलेगी।' श्रीवास्तव ने कहा, इसके अलावा डिजिटल भुगतान मौजूदा समय में ग्राहकों के लिए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

    यह भी पढ़ें:  क्या है No Cost EMI, कहीं मार्केटिंग टैक्टिक्स में तो नहीं फंस रहे आप, पहले जानिए फिर करिए शॉपिंग

    रिटेल एसेट्स के लिए एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि साझेदारी ग्राहकों को विशेष रूप से चल रहे COVID ​​-19 महामारी के दौरान अनुकूलिता देगी।

    उन्होंने कहा, 'ये देश के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और हमारा मानना ​​है कि ग्राहकों को सुविधाजनक सेवा देने के लिए सभी स्टेकहोल्डर की सामूहिक जिम्मेदारी है।'

    बयान में कहा गया है कि मौजूदा सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन को कम करने की जरूरत के मद्देनजर एचडीएफसी बैंक मारुति सुजुकी के ग्राहकों को भी मंजूरी के बाद डिजिटल डिस्बर्समेंट का विकल्प देगा।