Ludo खिलाने वाली कंपनी का बड़ा एलान! बंद करने जा रही पेड गेम्स, साथ में कर दिया बड़ा दावा; जानें पूरा मामला
गेमिंग प्लेटफॉर्म Zupee ने ऐलान किया है कि वह अब अपने पैसे वाले गेम (Paid Games) को बंद कर रहा है। कंपनी का यह फैसला हाल ही में संसद से पास हुए ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 को देखते हुए लिया गया है। जूपी ने कहा है कि भले ही भुगतान वाले गेम बंद कर दिए जाएं लेकिन उनके फ्री गेम पहले की तरह सभी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

नई दिल्ली| ऑनलाइन गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। मशहूर गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी (Zupee) ने ऐलान किया है कि वह अब अपने पैसे वाले गेम (Paid Games) को बंद कर रहा है। कंपनी का यह फैसला हाल ही में संसद से पास हुए 'ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025' को देखते हुए लिया गया है।
जूपी ने कहा है कि भले ही भुगतान वाले गेम बंद कर दिए जाएं, लेकिन उनके फ्री गेम पहले की तरह सभी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी यूजर्स बिना किसी पैसे खर्च किए अब भी अपने पसंदीदा गेम खेल सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर बने रह सकते हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हमारा मंच पूरी तरह से चालू रहेगा। लोग यहां लॉगिन कर अपने पसंदीदा फ्री गेम्स खेल सकते हैं। लेकिन नए कानून के अनुसार, हम पेमेंट वाले गेम्स को बंद कर रहे हैं।
पैसों से खेले जाने वाले गेम्स पर लगी रोक
दरअसल, संसद ने हाल ही में एक अहम विधेयक पारित किया है, जिसके तहत सभी प्रकार के मनी गेम्स यानी पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगा दी गई है। इस नए कानून का मकसद युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और जुए जैसी प्रवृत्तियों से दूर रखना है।
ई-स्पोर्ट्स, सोशल गेमिंग को बढ़ाने पर जोर
साथ ही सरकार ने इस विधेयक में ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। यानी वे गेम जिनमें पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती और जिन्हें लोग सिर्फ मनोरंजन या प्रतियोगिता के लिए खेलते हैं, उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
बिना किसी बहस और हंगामे के बीच पास
राज्यसभा में यह बिल बिना किसी लंबी बहस और हंगामे के बीच ही पास कर दिया गया। इसके बाद से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों में हलचल मच गई है। जूपी उन शुरुआती कंपनियों में से है जिसने तुरंत इस कानून के अनुरूप कदम उठाते हुए अपने पेड गेम्स को बंद करने का ऐलान कर दिया।
इस कदम से लाखों खिलाड़ियों की आदतों में बदलाव आ सकता है। जहां पहले लोग पैसों के लालच में ऑनलाइन गेम्स खेलते थे, वहीं अब उन्हें केवल फ्री गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स का ही विकल्प मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।