Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Cylinder Price: चुनाव से पहले सस्ते हुए एलपीजी सिलेंडर, अब इतनी है ताजा कीमत

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 07:34 AM (IST)

    LPG Price 1 April हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत रिवाइज होती है। आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही सरकार ने आम जनता को राहत की खबर दी है। देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 32 रुपये की कटौती हुई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    LPG Cylinder Price: चुनाव से पहले सस्ते हुए एलपीजी सिलेंडर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LPG Cylinder Price 1 April: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सरकार ने अप्रैल महीने के पहले दिन ही आम जनता को राहत की खबर दी है। 

    अप्रैल महीने के साथ ही आज से नया कारोबारी साल भी शुरू हो गया है। तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती का एलान किया है। बता दें कि महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट होते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने महिला दिवस (Women Day 2024) के मौके पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया था।

    आज तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) के दाम में 32 रुपये की कटौती की है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।

    देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती हुई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये सस्ता हुआ है।

    बता दें कि आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम लागू हो गए है। इसका मतलब है कि अगर आप आज सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 32 रुपये की कटौती के साथ सिलेंडर मिलेगा।

    चलिए, जानते हैं कि आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।

    यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana में मिलेगा हर महीने पेंशन का लाभ, जानें आवेदन से लेकर पात्रता तक की जानकारी

    कमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट

    • राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये था। आज से इनकी कीमत 1764.50 रुपये हो गई।
    • कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से कम होकर 1,879 रुपये हो गई है।
    • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1717.50 रुपये है।
    • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,930.00 रुपये है।

    घरेलू सिलेंडर के दाम

    आज घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

    मोदी सरकार ने पिछले महीने महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का एलान किया था। कटौती के साथ ही उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) में मिल रही सब्सिडी को भी जारी रखने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- LIC Kanyadan Policy: अब बेटी की पढ़ाई और शादी की टेंशन खत्म, रोजाना मात्र 121 रुपये के निवेश पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 27 लाख