Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atal Pension Yojana में मिलेगा हर महीने पेंशन का लाभ, जानें आवेदन से लेकर पात्रता तक की जानकारी

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 06:10 PM (IST)

    सरकार ने लोगों को रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रखने के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू किया है। इस योजना के नाम से ही समझ आ रहा है कि इसमें लाभार्थी को पेंशन (Pension) का लाभ मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस योजना में आवेदन का प्रोसेस क्या है और इसकी पात्रता क्या है।

    Hero Image
    Atal Pension Yojana में मिलेगा हर महीने पेंशन का लाभ

    बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम किसी पर डिपेंड रहना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में हम रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रखने के लिए जॉब के समय ही कई रिटायरमेंट स्कीम में निवेश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी काफी अच्छा इनकम सोर्स माना जाता है। आज हम आपको सरकार की एक स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें लाभार्थी को हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है।

    जी हां, हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के बारे में। यह एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम (Retirement Saving Scheme) है।

    अटल पेंशन योजना क्या है

    अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को भारत सरकार द्वारा 9 मई 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना में निवेशक को 20 साल तक निवेश करना होता है। जब निवेशक की आयु 60 वर्ष की हो जाती है तो उसे पेंशन (Pension) का लाभ मिलता है। इस स्कीम में निवेशक जितना निवेश करता है उतना ही उसे पेंशन के तौर पर मिलता है।

    उदाहरण के तौर पर अगर राकेश अटल पेंशन में हर महीने 1,000 रुपये का निवेश करता है और राम भी इस योजना में हर महीने 84 रुपये का निवेश करता है। ऐसे में राकेश को 60 वर्ष की आयु के बाद 5,000 रुपये और राम को 2,000 रुपये का पेंशन मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Tax Saving Tip: आ रहा है April, सैलरी में टैक्‍स करना है जीरो तो NPS का ये फॉर्मूला आ सकता है काम

    कैसे करें आवेदन

    इस योजना में आवेदन का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

    बता दें कि आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), मोबाइल नंबर और सेविंग बैंक अकाउंट (Bank Account) की डिटेल्स देनी होगी।  

    अटल पेंशन योजना की पात्रता

    • इस योजना का लाभ केवल भारतीय को ही मिलेगा।
    • आवेदन करने की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
    • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
    • आवेदक पहले से अटल पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
    • आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।  

    यह भी पढ़ें- Rules change from 1 April 2024: Fastag से लेकर टैक्स, NPS तक 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए डिटेल