Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे लंबी और भारी ट्रेन देखी क्या? समा जाएं 24 एफिल टावर, कौन है इसका मालिक?

    दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन (Longest Train in the World) ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर है जो एक मालगाड़ी है। इसमें 682 डिब्बे हैं और इसकी लंबाई 7.3 किलोमीटर है। यह ट्रेन 8 इंजनों से चलती है और इसका कुल वजन लगभग 100000 टन है। इस ट्रेन का इस्तेमाल कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    किसके पास है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

    नई दिल्ली। किसी भी ट्रेन में आमतौर पर कई डिब्बे होते हैं। कुछ ट्रेनों में 15-16 डिब्बे होते हैं, जबकि कुछ में 25 तक डिब्बे हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन में कितने में डिब्बे हैं? दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन की कहानी काफी अलग है। इसके डिब्बों की गिनती करना भी आसान काम नहीं है। आइए बताते हैं कहां चलती है ये ट्रेन और कौन है इसका मालिक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन "ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर" (Australian BHP Iron Ore) है। मगर गौर करने वाली बात ये है कि Australian BHP Iron Ore पैसेंजर ट्रेन नहीं है। बल्कि ये एक मालगाड़ी है।

    682 डिब्बे वाली ट्रेन

    इस ट्रेन को पहली बार 21 जून, 2001 को चलाया गया था। हैरान करने वाला फैक्ट ये है कि इस ट्रेन के इंजन से आखिरी डिब्बे तक की लंबाई 7.3 किलोमीटर है। इसे 8 इंजनों से चलाया जाता है और इसमें कुल 682 डिब्बे लगे हैं।

    ये भी पढ़ें - GST Reforms से अलग-अलग सेक्टरों के इन 40 से ज्यादा शेयरों को होगा फायदा, भर सकते हैं आपकी जेब ! देखें पूरी लिस्ट

    सबसे भारी ट्रेन भी यही

    इस दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन में 682 डिब्बे हैं, जिसमें 24 एफिल टावर भी समा सकती हैं। बताया जाता है कि ये दुनिया की सबसे भारी ट्रेन भी है। इसका कुल वजन लगभग 1,00,000 टन है।

    क्या है इसका इस्तेमाल और कौन है मालिक

    ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन का इस्तेमाल कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है। ये एक प्राइवेट ट्रेन है, जिसकी ओनर ऑस्ट्रेलियाई कंपनी BHP है, जो आयरन ओर, कॉपर और कोल प्रोडक्शन में लगी है। इस कंपनी की शुरुआत 1885 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रोकन हिल (न्यू साउथ वेल्स) में बीएचपी ने एक चांदी की खान से कारोबार शुरू किया था, जबकि अब ये एक ग्लोबल रिसोर्सेज लीडर बन गयी है।