Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Q1 Results: जून तिमाही में एलआईसी का दमदार प्रदर्शन, कई गुना बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 07:20 PM (IST)

    LIC Q1 Profits एलआईसी ने आज 10 अगस्त 2023 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। इस साल जून तिमाही में एलआईसी की शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ गया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 638 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आज एलआईसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

    Hero Image
    जून तिमाही में एलआईसी का दमदार प्रदर्शन

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पहली तिमाही का नतीजे जारी किया है। नतीजों के मुताबिक एलआईसी ने जून तिमाही के लिए समेकित नेट प्रॉफिट में लगभग कई गुना वृद्धि दर्ज की है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,544 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 683 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को हुआ कितना लाभ

    एलआईसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि जून तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,68,881 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस तिमाही में कंपनी का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 7,429 करोड़ रुपये था।

    वहीं इस साल कंपनी ने बीमाकर्ता से 53,638 करोड़ रुपये कमाए हैं। जो एक साल पहले की समान अवधि में 50,258 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी की नेट इनकम भी बढ़ी है। इस तिमाही कंपनी की नेट इनकम 90,309 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, साल 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में 69,571 करोड़ रुपये हो गई थी।

    कंपनी का मार्जिन बढ़ा

    एलआईसी का सॉल्वेंसी मार्जिन बढ़कर 1.89 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.88 फीसदी था। कंपनी का नॉन परफोर्मिंग एसेट एक साल पहले की समान अवधि में 5.84 प्रतिशत से घटकर 2.48 प्रतिशत हो गया।

    आपको बता दें कि आज एलआईसी कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 2.35 अंक गिरकर 641.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।