Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Port Q1 Results: जून तिमाही में अदाणी पोर्ट का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 82 प्रतिशत बढ़कर 2114 करोड़

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 04:47 PM (IST)

    Adani Port Q1 Results अदाणी पोर्ट की ओर से जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए गए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82 प्रतिशत बढ़कर 2114 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही कंपनी की आय 23 प्रतिशत बढ़कर 6247.55 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में 12 प्रतिशत की बढ़त सालाना आधार पर दी गई है।

    Hero Image
    अदाणी पोर्ट की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 25,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान जताया गया है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी पोर्ट की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कंपनी द्वारा जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया गया है और इस दौरान कंपनी का मुनाफा 82.57 प्रतिशत बढ़कर 2,114 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 1,158.28 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कंपनी का आय में 23.51 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है और यह पिछले वर्ष के मुकाबले 5,058.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया है।

    कंपनी ने जोड़े नए पोर्ट

    इस साल की शुरुआत में अदाणी पोर्ट्स की ओर से इजरायल के हाइफा का पोर्ट का अधिग्रहण किया गया था। शिपिंग के हिसाब से इजराइल का हाइफा पोर्ट दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है।

    कार्गो वॉल्यूम में हुआ इजाफा

    अदाणी पोर्ट्स की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 80 प्रतिशत बढ़कर 3,765 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही कंपनी का कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार 12 प्रतिशत बढ़कर 101 मीट्रिक टन रहा। अदाणी पोर्ट का मार्केट शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया है।

    वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की गाइडेंस

    अदाणी पोर्ट्स की ओर से बताया गया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 370 से लेकर 390 मीट्रिक टन कार्गों वॉल्यूम की उम्मीद कर रही है। इस कारण कंपनी की आय 24,000 करोड़ रुपये से लेकर 25,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकती है। इस दौरान कंपनी का EBITDA 14,500 करोड़ रुपये से लेकर 15,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी 4,000 करोड़ रुपये से लेकर 4,5000 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत खर्च कर सकती है।