Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC एजेंट्स की हुई चांदी, अब तीन नहीं पांच लाख रुपये मिलेगी ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन को भी मिली मंजूरी

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 08:16 PM (IST)

    वित्त मंत्रालय ने एजेंट और कर्मचारियों से जुड़े कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी। इसके अलावा टर्म इंश्योरेंस की सीमा 3000-10000 से बढ़ाकर 25000-150000 रुपये की गई है। वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंट की ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य एजेंटों के लिए कामकाजी परिस्थितियों और लाभों में उल्लेखनीय सुधार करना है।

    Hero Image
    एजेंटों के लिए कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाने का है मकसद

    नई दिल्ली, जेएनएन: वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कदम का उद्देश्य एजेंटों के लिए कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रविधान है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार होगा। वर्तमान में एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी काम के आधार पर नवीनीकरण कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं।

    टर्म इंश्योरेंस की भी बढ़ी सीमा

    वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'एजेंट के सावधि बीमा कवर (टर्म इंश्योरेंस) की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है। टर्म इंश्योरेंस में इस बढ़ोतरी से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा होगा।

    फैमिली पेंशन को मिली मंजूरी

    इसी के साथ वित्त मंत्रालय ने एलआईसी कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन (फैमिली पेंशन) को भी मंजूरी प्रदान की है। इन कल्याणकारी उपायों से 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

    वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था।

     

    comedy show banner