Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका वाले कानूनी केस में गौतम अदाणी को राहत, सुनवाई पर लगी अस्थाई रूप से रोक, जानिए क्या रही वजह

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 03:06 PM (IST)

    अमेरिकी शेयर बाजार नियामक SEC द्वारा अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी पर सिक्योरिटी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाला मुकदमा, अमेरिका में सरकारी शटडाउन की वजह से अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हालांकि, अदाणी समूह अमेरिका में लगे इन आरोपों को "निराधार" बताकर खारिज कर चुका है।

    Hero Image

    अदाणी ग्रुप के चेयरमैन हैं गोतम अदाणी

    नई दिल्ली। भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी पर सिक्योरिटी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाला मुकदमा, अमेरिका में सरकारी शटडाउन (US Shutdown) की वजह से अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में ब्रुकलिन के अभियोजक पक्ष ने अदाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी और 25 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया था। 5 आर्टिकल वाले इस आपराधिक अभियोग में गौतम अदाणी के भतीजे सागर आर. अदाणी और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के कार्यकारी विनीत एस. जैन का भी नाम है, जिन पर संघीय कानूनों का कथित उल्लंघन करने का आरोप है।

    शटडाउन के कारण छुट्टी पर गए वकील

    इसके अलावा, एसईसी द्वारा दायर एक दीवानी मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि गौतम और सागर अदाणी ने अमेरिकी सिक्योरिटी कानूनों के तहत अदाणी ग्रीन एनर्जी के बारे में झूठे और भ्रामक बयान दिए। 10 अक्टूबर को दायर एक याचिका में नियामकों ने कहा कि इस मामले को देख रहे एसईसी के वकील सरकारी बंद के दौरान छुट्टी पर होने के कारण "इस मामले पर काम करने के लिए उपलब्ध नहीं थे"।

    अदाणी ग्रुप खारिज कर चुका है आरोप

    हालांकि, अदाणी समूह अमेरिका में लगे इन आरोपों को "निराधार" बताकर खारिज कर चुका है। जून में गौतम अडानी ने कहा था, "इतने शोर-शराबे के बावजूद, तथ्य यह है कि अदाणी समूह के किसी भी व्यक्ति पर एफसीपीए का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है।"

    ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, भारत का व्यापार घाटा 13 महीने के उच्चतम स्तर पर; US को होने वाले निर्यात में 12% की गिरावट

    इस खबर के आने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंत के शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।