छूट न जाए EPFO में उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, 26 जून तक कर सकते हैं एप्लाई
EPFO में उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून है। ईपीएफओ की ओर से दो बार अधिक पेंशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया जा चुका है। हालांकि अभी तक इसके बढ़ाने का कोई एलान नहीं किया गया है। कोई भी ईपीएफओ के मेंबर सेवा पोर्टल पर जाकर इसके लिए आसानी से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। EPFO में उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून है। अगर EPS के सदस्यों से ये डेडलाइन मिस हो जाती है तो वे उच्च पेंशन से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि ईपीएफओ पहले ही इसकी डेडलाइन को बार चुका है और अभी तक इसकी डेडलाइन बढ़ाने के बार में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन कर सकता है EPS की उच्च पेंशन के लिए आवेदन?
4 नवंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के मुताबिक, केवल दो प्रकार के कर्मचारी ही ईपीएस की उच्च पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहला - वे लोग जो एक सितंबर 2014 को EPF और EPS के सदस्य बने हो और उसके बाद लगातार इन स्कीमों में हो। दूसरा- वे लोग जिन्होंने एक सितंबर, 2014 से पहले ईपीएस की उच्च पेंशन के लिए आवेदन किया और उसे रिजेक्ट कर दिया था।
उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए दस्तावेज
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे। इसमें आपका यूएएन, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, ईपीएफ खाते में वेतन सीमा से ऊपर किए गए भुगतान का प्रमाण पत्र होगा।
ईपीएफओ की ओर से बताया गया कि पात्र कर्मचारी अपने इन दस्तावेजों के जरिए उच्च पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर उनके पास पैरा 26(6) में जरूरी प्रूफ न हो। बता दें, अगर कर्मचारी ईपीएस से जुड़ना चाहता है तो उसे ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा। हालांकि, उसकी सैलरी बेसिक वेतन से अधिक होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन उच्च पेंशन के लिए आवेदन
ऊपर दिए गए दस्तावेजों को एकत्रित करने के बाद मेंमर सेवा पोर्टल पर जाकर आवेदन भरना होगा। इसके बाद दिए गए फॉर्म को भरकर आप ऑनलाइन ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।