अब बचे हैं आखिरी दो दिन, बजाज ग्रुप की 2 बड़ी कंपनी में डिविडेंड पाने का मौका, हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये
Dividend Deadline: बजाज ग्रुप की 2 कंपनीज, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून है। ऐसे में नए निवेशकों के पास डिविडेंड पाने के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं। बजाज होल्डिंग्स ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 28 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में बजाज ग्रुप की दो बड़ी कंपनीज अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है, और इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून है। ऐसे में डिविडेंड पाने के लिए नए निवेशकों के पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। अगर आज और कल आप इन दोनों कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
बजाज ग्रुप की ये 2 कंपनीज हैं, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स, जिन्होंने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। खास बात है कि इन दोनों शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून है।
बजाज होल्डिंग्स और बजाज फिनसर्व
बजाज होल्डिंग्स ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 28 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा प्राइस 13698 रुपये है।
वहीं, बजाज फिनसर्व ने अपने शेयरधारकों को एक रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके शेयरों का करंट प्राइस 2018 रुपये हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
बजाज होल्डिंग्स लिमिटेड, कई बिजनेस जैसे- फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, हेल्थकेयर, ऑटो, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल व कंज्यूमर सेक्टर से जुड़े सेक्टर में काम करती है।
वहीं, बजाज फिनसर्व, देश की एक अग्रणी एनबीएफसी कंपनी है। यह कंपनी लोन, एसेट मैनेजमेंट, वैल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस से जुड़े बिजवेस करती है। इस कंपन के शेयरों ने पिछले 5 साल में 70% रिटर्न डिलीवर किया है। वहीं, अधिकतम अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 15 गुना कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।