देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर पर 2 बड़े टारगेट प्राइस, जानिए कहां जाएगा 20 लाख करोड़ की इस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव
Reliance Industries Shares: ब्रोकरेज फर्म CLSA और Citi ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय और आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दिग्गज भारतीय बिजनेस ग्रुप है, जिसके पोर्टफोलियो में एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, डिजिटल सर्विसेज और मीडिया व एंटरटेनमेंट समेत अन्य बिजनेस शामिल हैं।
CLSA और Citi ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है।
नई दिल्ली। दुनिया के दो दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने भारत की सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों पर बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं। CLSA और Citi ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय और आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है। करीब 20 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
बड़े मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज,निफ्टी50 का टॉप शेयर है। पिछले 6 महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल, इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 1464 रुपये है।
CLSA और Citi के बड़े टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म Citi ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1690 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसमें खरीदी की सलाह दी है।
वहीं, CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, और आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है।
हाल ही में जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ₹1,650 का टारगेट प्राइस दिय था, जबकि जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ₹1,568 के टारगेट के साथ "ओवरवेट" रेटिंग दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का रिटर्न
रिटर्न के लिहाज से पिछले एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निराश किया है,क्योंकि यह सिर्फ 0.79 फीसदी रिटर्न ही डिलीवर कर पाया है। हालांकि, 5 सालों में इसके शेयरों ने 68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) दिग्गज भारतीय बिजनेस ग्रुप है, जिसके पोर्टफोलियो में एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, डिजिटल सर्विसेज और मीडिया व एंटरटेनमेंट बिजनेस शामिल हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।