Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फार्मा कंपनी की एंटी डिप्रेशन दवाओं को मिली यूएस एफडीए से मंजूरी, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:52 PM (IST)

    जेबी केमिकल एंड फार्मा को यूएस एफडीए से एंटी-डिप्रेशन दवा अमित्रिप्टीलाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट यूएसपी बनाने की मंजूरी मिली है। यह मंजूरी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। आज कंपनी के शेयर में मामूली तेजी देखी गई और इसने पिछले 5 साल में 430.97% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Hero Image

    जेबी केमिकल एंड फार्मा (JB Chemicals and Pharmaceuticals) कंपनी को एंटी डिप्रेशन दवाओं को बनाने मंजूरी मिली है। यह अपडेट शेयर बाजार के बंद होने के बाद आया है। JB Chemicals and Pharmaceuticals के शेयर में आज 0.21% की तेजी देखने को मिली। यह 1,799.60 रुपये पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को दवा बनाने की मंजूरी यूएस एफडीए से मिली है। जिन दवा बनाने की मंजूरी मिली है उसमें 10 मिलीग्राम, 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 75 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 150 मिलीग्राम में अमित्रिप्टीलाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट यूएसपी (Amitriptyline Hydrochloride Tablets USP) शामिल हैं।

    JB Chemicals and Pharmaceuticals Share Price History

    शेयर 5 दिन में 4.67% की तेजी देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में 5.73% की तेजी देखने को मिली। 1 साल में ये 2.61% उछलाहै। इसने 5 साल में 430.97% का रिटर्न दिया है।

     

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)