अदाणी ने पूरी जिंदगी में जितना जोड़ा, लैरी एलिसन ने उससे कहीं ज्यादा एक दिन में कमा लिया; आंकड़े सुन उड़ जाएंगे होश!
गौतम अदाणी ने जितनी दौलत पूरी जिंदगी में बनाई लैरी एलिसन ने उससे कहीं ज्यादा सिर्फ एक दिन में कमा डाली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन की नेटवर्थ (Larry Ellisons Net Worth ) में एक दिन में 88.5 बिलियन डॉलर (7.82 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई। जो भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की कुल नेववर्थ 80.9 बिलियन डॉलर (7.15 लाख करोड़) से कहीं ज्यादा है।

नई दिल्ली| गौतम अदाणी ने जितनी दौलत पूरी जिंदगी में बनाई, लैरी एलिसन ने उससे कहीं ज्यादा सिर्फ एक दिन में कमा डाली। ये सुनकर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन हकीकत यही है। दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में लैरी एलिसन की कमाई ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन की नेटवर्थ (Larry Ellisons Net Worth ) में एक दिन में 88.5 बिलियन डॉलर (7.82 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई। जो भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की कुल नेववर्थ 80.9 बिलियन डॉलर (7.15 लाख करोड़ रुपए) से भी कहीं ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैरी एलिसन का पैसा सॉफ्टवेयर कंपनी और क्लाउड से आता है, जबकि अदाणी की कमाई बंदरगाह, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है। ब्लूमबर्ग रियलटाइम इंडेक्स के मुताबिक, लैरी एलिसन की कुल नेटवर्थ 383 बिलियन डॉलर (33.87 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में एलन मस्क से सिर्फ 1 बिलियन डॉलर पीछे हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 384 बिलियन डॉलर (33.76 लाख करोड़ रुपए) है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि बुधवार को लैरी एलिसन ने कुछ देर के लिए एलन मस्क को पछाड़ दिया था और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही मस्क ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Hurun Rich List: अंबानी फैमिली देश में सबसे अमीर, अदाणी परिवार टॉप-10 से गायब; दूसरे-तीसरे पर कौन? देखें लिस्ट
एक दिन की कमाई 110 देशों की GDP से ज्यादा
लैरी एलिसन की एक दिन की कमाई दुनिया के 110 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। कोस्टारिका की जीडीपी 86.49 बिलियन डॉलर है। 110 देशों की लिस्ट में लग्जमबर्ग, श्रीलंका, बेलारूस, जॉर्डन, बहरीन, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं। इन देशों की जीडीपी 80 बिलियन डॉलर से भी कम है।
इतने में भारत में क्या-क्या बन सकता है?
अब सवाल उठता है कि लैरी एलिसन की कमाई से भारत में क्या-क्या बन सकता है? तो जवाब में 88.5 बिलियन डॉलर में 31 दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट, 3127 दिल्ली एम्स, 32 IGI एयरपोर्ट और 72 बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट) बन सकते हैं।
क्योंकि दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2.84 बिलियन डॉलर (करीब 25.12 हजार करोड़ रुपए), दिल्ली एम्स की लागत 28.3 मिलियन डॉलर (करीब 2,500 हजार करोड़ रुपए), मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत 1.22 बिलियन डॉलर (करीब 10.79 करोड़ रुपए) और दिल्ली एयरपोर्ट की अनुमानित लागत 2.7 बिलियन डॉलर (करीब 23.88 करोड़ रुपए) है।
कौन हैं लैरी एलिसन
81 साल के लैरी एलिसन अमेरिकी टेक कंपनी Oracle Corporation के CTO और फाउंडर हैं। एलिसन ने साल 1977 में ओरेकल कंपनी की शुरुआत की थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है। Oracle के क्लाइंट्स में सरकारें, बड़ी-बड़ी कंपनियां और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां शामिल हैं।
एलिसन का सफर आसान नहीं रहा। उनका जन्म एक सिंगल मदर के घर हुआ और उन्होंने बहुत ही साधारण परिवेश में जीवन की शुरुआत की। कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की, लेकिन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में उनकी रुचि ने उन्हें अलग रास्ता दिखाया। इसलिए उन्हें बिना डिग्री का अरबपति भी कहा जाता है।
लैरी एलिसन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास हवाई में प्राइवेट आइलैंड है। इसके अलावा कई यॉट्स, प्राइवेट जेट और शानदार रियल एस्टेट हैं। इसके साथ ही वह हेल्थ टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भी निवेश करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।