Move to Jagran APP

नोटबंदी के बाद जारी किया गया था 2000 रुपये का नोट, आखिर क्यों सरकार ने बंद कर दी इस करेंसी की छपाई

2000 Ke Note रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। क्या आप जानते हैं 2000 रुपये के नोट को कब शुरू किया गया था (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 19 May 2023 10:17 PM (IST)Updated: Fri, 19 May 2023 10:34 PM (IST)
नोटबंदी के बाद जारी किया गया था 2000 रुपये का नोट, आखिर क्यों सरकार ने बंद कर दी इस करेंसी की छपाई
Know when the 2000 rupee note started, why the government had stopped the printing of currency

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। यानी अब 2000 के नोट चलन में नहीं होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट ग्राहकों को देना बंद कर दें।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के नए फैसले के मुताबिक, ये नोट 30 सितंबर 2023 के बाद जारी नहीं होंगे। क्या आप जानते हैं 2000 रुपये के नोट को कब शुरू किया गया था और इसके पीछे की वजह क्या थी ?

2000 रुपये का नोट कब शुरू हुआ था?

आपको साल 2016 याद तो होगा ही जब सरकार ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। सरकार के इस फैसले से जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला था। इन दोनों नोट को बैन होने के बाद सरकार ने 2000 रुपये का नोट (2000 ka note band news) लॉन्च किया। इस नोट को लेकर कई सारी बातें सामने आई थी कि इसमें कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।

नोटबंदी से क्या है इसका कनेक्शन?

बता दें, जिस समय नोटबंदी हुई थी उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट अर्थव्यवस्था के 80 फीसदी हिस्सा थे, ऐसे में जब ये नोट चलन से बाहर हो गए, इनकी भरपाई करना RBI के लिए बड़ी चुनौती बन गया। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर सरकार लगातार 24 घंटे भी नोटों की छपाई करती, तब भी उस अंतर को पाट पाना मुश्किल रहता। इसी वजह से 2000 रुपये का नोट चलन में लाया गया। आंकड़े के मुताबिक साल 2017 तक 2000 रुपये नोट की अर्थव्यवस्था में 50 फीसदी हिस्सेदारी हो गई थी।

सर्कुलेशन में आई थी कमी

RBI के मुताबिक 2000 रुपये के नोट आमतौर पर लेनदेन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में नहीं कर रहे हैं। आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है कि दो हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा लिया जाए। हालांकि, आपके पास पुरा समय होगा की आप बैंक जाकर अपने पास रखे 2 हजार रुपये के नोट को बदल सकते हैं। बता दें, साल 2018-2019 में सरकार ने 2 हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.