Move to Jagran APP

2000 Rupees Note: अगर आपके पास भी हैं दो हजार के नोट तो सबसे पहले करें ये काम, जानिए हर सवाल का जवाब

2000 Rs Note भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप उसे बैंक में ले जाकर बदल सकते हैं (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 19 May 2023 09:43 PM (IST)
Hero Image
RS 2000 note ban as rbi demonitises the currency note what to do if you have rs 2000 currency note

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। यानी अब 2000 के नोट चलन में नहीं होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट ग्राहकों को देना बंद कर दें। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है।

आपके मन में भी ढेरों सवाल होंगे, जिनका जवाब आपको चाहिए। अगर आपक पास 2000 रुपये के नोट हैं तो आपको अब क्या करना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के नए फैसले के मुताबिक, ये नोट 30 सितंबर 2023 के बाद जारी नहीं होंगे।

अगर आपके पास है 2000 के नोट तो क्या करें?

अभी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 2000 के नोट को बंद नहीं किया गया है। इन नोटों को सिर्फ चलन से बाहर किया गया है। यानी इन नोट को धीरे-धीरे चलन से खत्म किया जाएगा। अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन नोट को बैंक में वापस लौटा सकते हैं।

बैंक आपको 2000 के नोट के बदले नया नोट देगा। बता दें, आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी के एलान के साथ ही 2 हजार रुपये का नोट जारी किया था। 8 साल बाद अब इस नोट को बंद किया जा रहा है। आप एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये के नोट को ही बैंक से एक्सचेंज करा सकते हैं।

कब तक बदले जाएंगे नोट?

अगर आपके पास 2000 हजार रुपये का नोट है तो आप इसे 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर 2000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। अगले हफ्ते 23 मई से 2000 हजार रुपये के नोट किसी भी बैंक में बदले या जमा किए जा सकेंगे।

2,000 रुपये के करेंसी नोट कैसे बदलें?

  • आपको अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के बैंकनोट जमा करने होंगे या उन्हें किसी भी बैंक शाखा में बदलना होगा।
  • आप पैसे को सामान्य तरीके से बैंक में जाकर बदल सकते हैं
  • आप 23 मई, 2023 से अपने बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल सकते हैं
  • अभी तक देशभर के सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक नोट बदलने की अनुमति देंगे।
  • एक समय में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा 23 मई, 2023 से आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (RO) में भी प्रदान की जाएगी।

आरबीआई ने कब जारी किये थे नोट?

आपको याद होगा कि आरबीआई ने नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत ये नोट निकाले थे। यह फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से हटाए गए थे। साल 2016 में नोटबंदी के दौरान सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन कर दिया था।