Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे पढ़कर जानिए, GST से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 09:42 PM (IST)

    जीएसटी लागू होने के बाद अलग-अलग करों की जगह पर सिर्फ एक ही टैक्स लगाया गया है जिससे कई वस्तुएं सस्ता होने की उम्मीद है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। जीएसटी लागू होने के बाद आम उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा। तमाम तरह के करों के स्थान पर सिर्फ एक ही टैक्स लगाने के कारण सैद्धांतिक रूप से वस्तुएं सस्ती होंगी। असलियत में भी वे वस्तुएं सस्ती होंगी जिन पर अभी वैट और उत्पाद शुल्क दोनों प्रमुख कर लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जिन वस्तुओं पर अभी सिर्फ एक कर यानी वैट, सर्विस टैक्स या उत्पाद शुल्क लागू हैं, वे महंगी हो सकती है क्योंकि जीएसटी की दर (संभावित दर 17-18 फीसद) मौजूदा टैक्स से कहीं ज्यादा होगी।

    सस्ती
    कार, यूटीलिटी वाहन
    टू-व्हीलर
    मूवी टिकट
    पंखे व लाइटिंग
    वाटर हीटर
    एयर कूलर
    पेंट
    सीमेंट
    टीवी
    रेफ्रिजरेटर
    मोबाइल हैंडसेट

    ये भी पढ़ें- पहाड़ सी चुनौती होगी अफसरों, कारोबारियों को जीएसटी का पाठ पढ़ाना

    महंगी
    होटल व रेस्टोरेंट बिल
    मोबाइल बिल
    एयर टिकट
    ट्रेन टिकट
    अन्य सेवाएं
    सिगरेट
    कपड़ा व गारमेंट
    ब्रांडेड ज्वैलरी

    जीएसटी के दायरे से बाहर
    रसोई गैस
    पेट्रोल
    डीजल
    हवाई ईंधन
    नेचुरल गैस
    शराब

    ये भी पढ़ें-जीएसटी बिल प्रधानमंत्री मोदी की सुधारवादी छवि को बनाएगा विश्वसनीय