Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर 150% डिविडेंड देने जा रही ये सीमेंट कंपनी, जानिए कितना पैसा मिलेगा, नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट

    JK Cement Share Dividend देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। 47000 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस सीमेंट कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ यह डिविडेंड 150% होगा।

    नई दिल्ली। देश की नामी सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने पात्र शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ यह डिविडेंड 150% होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेके सीमेंट के शेयर आज 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 6120 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस सीमेंट कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।

    डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

    जेके सीमेंट लिमिटेड के शेयरों में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है, जबकि बुक क्लोजर अवधि 9 जुलाई से 18 जुलाई, 2025 तक है। जेके सीमेंट लिमिटेड, देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 47,326 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें- क्यों गिर गए टीवी-मोबाइल और फ्रिज बनाने वाली इस कंपनी के शेयर, विदेशी ब्रोकरेज की रिपोर्ट से हावी हुई बिकवाली

    साल दर साल दिया दमदार रिटर्न

    जेके सीमेंट के शेयरों ने इस साल अब तक 33% रिटर्न डिलीवर किया है, जबकि 5 साल की अवधि में यह 333 फीसदी है। वहीं, अधिकतम अवधि में जेके सीमेंट लिमिटेड के शेयरों ने 3900 फीसदी रिटर्न दिया है यानी निवेशकों का पैसा करीब 40 गुना कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- 32 रुपये वाला यह सरकारी बैंक शेयर फिर जाएगा 60 के पार, तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड? एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

    साल 2006 में जेके सीमेंट के शेयरों की कीमत 150 रुपये थी और अब यह 6100 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। जेके सीमेंट का 52 वीक हाई 6513 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का लो 3891 रुपये है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)