Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्गन स्टेनली ने घटाई टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की रेटिंग, बाजार खुलते 3% गिरा भाव; डरावना है टार्गेट प्राइस

    Dixon Technologies Shares बढ़ते कॉम्पिटिशन की आशंका के चलते ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर अंडरवेट की रेटिंग दी है। पिछले 6 महीनों में डिक्सन टेक के शेयरों ने करीब 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है जबकि एक साल में 17 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न डिलीवर किया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग को घटा दिया है।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है। यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल, यह बिकवाली ग्बोल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की रेटिंग को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए बढ़ते कॉम्पिटिशन और आय में कमजोरी आने की चिंता जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिक्सन टेक्नोलॉजीज, मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। इसके तहत वह विभिन्न ब्रांड्स के लिए टीवी, फ्रीज, मोबाइल जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। डिक्सन टेक के शेयर फिलहाल 14562 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है, और लेकिन टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 11,563 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। दरअसल, डिक्सन टेक के शेयरों में ब्रोकरेज ने यह डाउनग्रेड, मौजूदा पीएलआई स्कीम की समाप्ति के बाद बढ़ते कॉम्पिटिशन की आशंका के चलते किया है। मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 27 और वित्त वर्ष 30 के बीच कंपनी की अर्निंग ग्रोथ में मंदी आने की संभावना भी जताई है।

    ये भी पढ़ें- GMP के अनुमान से ज्यादा मुनाफा, लिस्ट होते ही भागे इस कंपनी के शेयर, 22 गुना भरा था यह आईपीओ

    पिछले 6 महीनों में डिक्सन टेक के शेयरों ने करीब 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में 17 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है। लंबी अवधि में डिक्सन टेक के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

    32 साल पुरानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी

    बता दें कि देश की दिग्गज कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, डिक्सन टेक्नोलजीज लिमिटेड ने 1993 में एक रंगीन टेलीविजन निर्माता के रूप में शुरुआत की थी और इसके बाद से लगातार अपने बिजनेस का विस्तार किया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)