Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ellenbarrie Shares Listing: हर स्टॉक पर 134 रुपये मुनाफा, लिस्ट होते ही भागे इस गैस कंपनी के शेयर

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:56 AM (IST)

    Ellenbarrie Share Listing एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर करीब 23 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है। एनएसई पर इस कंपनी के शेयरों ने खुलते ही 534 रुपये का स्तर छू लिया। कोलकाता स्थित इस कंपनी का पब्लिक इश्यू 22 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    Hero Image
    एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट हुए।

    नई दिल्ली। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Share Listed) के शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। इस कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 492 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, यह 400 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 23 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 486 रुपये लिस्ट हुई। खास बात है कि लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट अनुमानों से ज्यादा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्वेस्टरगेन के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से 14.25 प्रतिशत के जीएमपी के साथ 457 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन, लिस्टिंग 492 रुपये पर हुई।

    ओपन होते ही भागे शेयर

    एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर एनएसई पर लिस्ट होते ही चढ़ने लगे और 534 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कोलकाता स्थित इस कंपनी के 852 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और यह इश्यू 22 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में इस इश्यू को 15 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स कोटा में यह 2 गुना से अधिक बुक किया गया।

    आईपीओ में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे, और 852.53 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशल गैस के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाली भारतीय कंपनी है।

    ये भी पढ़ें- 32 रुपये वाला यह सरकारी बैंक शेयर फिर जाएगा 60 के पार, तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड? एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

    आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने 23 जून को कई एंकर निवेशकों से 255.8 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, बंधन म्यूचुअल फंड, टाटा एमएफ, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

    ये IPOs भी हुए लिस्ट

    इसके अलावा, आज श्री हरि कृष्णा, एजेसी ज्वेल, अबराम फूड, आइकान फैसिलिटर्स जैसे एसएमई आईपीओ भी लिस्ट हुए। वहीं, कलपतरु लिमिटेड के शेयर 414 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 429 रुपये पर लिस्ट हुए।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)