Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 4% प्रतिशत बढ़ा, एक्सपर्ट बोले- जारी रहेगी कंपनी की ग्रोथ

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:18 PM (IST)

    Jio Financial Services Profit जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपए रहा है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को 313 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय 619 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 418 करोड़ रुपए थी।

    Hero Image
    एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी।

    नई दिल्ली| Jio Financial Services Profit : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने FY 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस अवधि में उसका शुद्ध लाभ 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपए रहा। पिछले वर्ष की समान तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में कंपनी का शुद्ध लाभ 313 करोड़ रुपए था। इस वृद्धि को कंपनी की मजबूत परिचालन रणनीति और विविध आय स्रोतों के विस्तार से जोड़ा जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFSL ने तिमाही के दौरान कुल आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी की कुल आय 619 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 418 करोड़ रुपए थी। यह 48% की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है। इस आय वृद्धि का प्रमुख कारण ब्याज से प्राप्त आय में उल्लेखनीय वृद्धि रहा। 

    यह भी पढ़ें- पांच साल में 5000 के बनाए ₹36,00,000, Q1 Result में 204% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो रेवेन्यू हुआ दोगुना से भी ज्यादा

    इस तिमाही में कंपनी की ब्याज आय दोगुनी होकर 363 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 181.5 करोड़ रुपए थी। यह प्रदर्शन JFSL की वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बढ़ती ताकत को दर्शाता है। 

    जारी रहेगी कंपनी की ग्रोथ

    रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी डिजिटल बैंकिंग, ऋण वितरण, और अन्य वित्तीय उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करके बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की यह प्रगति भविष्य में भी जारी रह सकती है, क्योंकि यह तकनीक-संचालित वित्तीय समाधानों पर जोर दे रही है। जेएफएसएल की यह उपलब्धि रिलायंस समूह की वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)