Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल में 5000 के बनाए ₹36,00,000, Q1 Result में 204% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो रेवेन्यू हुआ दोगुना से भी ज्यादा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    Waaree Renewable Q1 FY25 Results रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड ने FY2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। जिसमें कंपनी को 86.44 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही के 28.30 करोड़ के प्रॉफिट से 204% ज्यादा है। रेवेन्यू 603.18 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी तिमाही के 236.35 करोड़ रुपए से 155% ज्यादा है।

    Hero Image
    पहली तिमाही में कंपनी को 86.44 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।

    नई दिल्ली| Waaree Renewable Profit 2025 : नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की वारी रिन्यएबल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड (WRTL) ने गुरुवार, 17 जुलाई को FY2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। जिसमें कंपनी को 86.44 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट (Waaree Q1 net profit) हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही के 28.30 करोड़ के प्रॉफिट से 204% ज्यादा है। रेवेन्यू 603.18 करोड़ रुपए रहा (Waaree Renewable revenue growth), जो पिछले साल इसी तिमाही के 236.35 करोड़ रुपए से 155 फीसदी से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का रेवेन्यू एक साल में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है। नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी ने इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने बताया कि जून 2025 में Waaree Renewable का कुल खर्च 491.44 करोड़ रुपए रहा। यह खर्च जून 2024 तिमाही के 199.84 करोड़ रुपए से करीब 146 फीसदी ज्यादा है। कंपनी यह भी बताया कि उसकी सेल में 155 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

    नतीजे आते ही गिरे स्टॉक

    FY2026 की पहली तिमाही के नतीजे की घोषणा के बीच गुरुवार को शेयरों में गिरावट देखी गई। BSE पर शेयर 1230.90 रुपए के साथ ओपन हुए और करीब 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1184.40 रुपए पर बंद हुए। जबकि Q1 के नतीजे घोषित होने से पहले शेयर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1220.35 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। हालांकि, स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 27 गुना ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल

    कैसी है स्टॉक की हिस्ट्री?

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुताबिक, वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयर में एक साल में 37.52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, पिछले पांच साल में यह 73,655 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है। जुलाई 2020 में शेयर की कीमत 1.61 रुपए थी, जो बढ़कर 1203 रुपए तक पहुंच गई है। यानी अगर आपने पांच साल पहले 5000 रुपए लगाए होते तो उनकी वैल्यू आज 36 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी होती। 

    यह भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस का बढ़ रहा ट्रेंड , हर महीने ₹1,00,000 की कमाई; जानें कैसे कर सकते हैं शुरू?

    कर्जमुक्त है कंपनी

    विशेषज्ञों को उम्मीद है कि कंपनी आगामी तिमाही में निवेशकों को मुनाफा करा सकती है। क्योंकि, कंपनी कर्ज मुक्त और इसकी औसत बिक्री वृद्धि पिछले 10 साल की तुलना में 123% बढ़ी है। जबकि कंपनी ने पिछले पांच साल में 274% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)