सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार की इस योजना में मिलता है 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 06:30 PM (IST)

    Shramik Jan Arogya Yojana केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओं का मकसद होता है कि लोगों को आर्थिक सहायता देना ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shramik Jan Arogya Yojana: Shramik Jan Arogya Yojana Benefits

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हम सभी चाहते हैं कि हमारा इलाज सही से हो जाए। लेकिन, कई बार पैसों की कमी की वजह से हमारा इलाज नहीं हो पाता है। सरकारी अस्पताल में वैसे तो मुफ्त में इलाज हो जाता है, पर इलाज के बाद भी पैसे लगते हैं। जैसे दवाई, खान-पान आदि। ऐसे में सरकार लोगों को आर्थिक सुविधा देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती हैं। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने भी लोगों के लिए जन आरोग्य योजना चलाई है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। इसका मतलब हुआ कि वो मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना का मकसद है कि श्रमिक वर्ग को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा देना। इस वर्ग के लोग पैसों के अभाव से अपना सही इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में ये योजना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

    कितना है लक्ष्य

    यूपी के मुख्यमंत्री ने 2022 में जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। यह एक खास योजना है। इस योजना में आर्थिक तौर पर कमजोर वाले व्यक्ति शामिल किया गया है। उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मिले यही इसका उद्देश्य है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है। सरकार का लक्ष्य है कि वो इस योजना को  10 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचाए।

    उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

    • इस योजना में मध्य वर्गीय और आर्थिक तौर पर कमजोर व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
    • उत्तर प्रदेश सरकार 10 करोड़ से ज्यादा परिवार को इस योजना का लाभ देगी।
    • जो भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होते हैं वो एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं।
    • इस योजना में सरकारी अस्पताल के साथ कई प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।
    • इस योजना से लोगों को मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिल जाती है।
    • यूपी में 40 लाख परिवार अंत्योदय राशन कार्ड में शामिल है। उन सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
    • इसके लिए राज्य सरकार ने 102 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। यानी कि सरकार इतनी राशि इस योजना में निवेश करेगी।
    • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिस भी व्यक्ति को नहीं मिला हौ उन सभी परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें