Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing Deadline extended: आज ITR भरने का आखिरी मौका! यदि स्लो पोर्टल की दिक्कत तो खुद ऐसे करें ठीक

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    आयकर विभाग ने ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक बढ़ा (ITR Filing Deadline Extended) दी है। पहले यह तारीख 15 सितंबर थी। करदाता 31 दिसंबर तक विलम्बित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं लेकिन उन्हें लेट फीस देना होगा। पोर्टल (ITR filing website) की अनुपलब्धता और धीमी गति के कारण करदाताओं को परेशानी हो रही थी।

    Hero Image
    आयकर विभाग ने सोमवार को ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख को एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है।

    नई दिल्ली| आयकर विभाग ने सोमवार को ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख को एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है। यह पहले से तय 15 सितंबर के मूल समय सीमा समाप्त  (ITR Filing Deadline Extended) होने के करीब 15 मिनट पहले फैसला लिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो करदाता नियत तारीख तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते, वे 31 दिसंबर तक विलम्बित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। साथ ही अन्य फायदे भी आप खो देंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपको 16 सितंबर को इस दिए आखिरी दिन में ITR भर लेना चाहिए।

    पिछले तीन दिनों में करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल (ITR filing website) (incometax.gov.in) की अनुपलब्धता, धीमी गति, वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) डाउनलोड करने में असमर्थता, आईटीआर उपयोगिताओं की देरी से रिलीज आदि के बारे में अपनी शिकायतें सोशल मीडिया पर व्यक्त की थीं।

    यदि आपको इस 1 दिन में इस तरह की समस्या होती है तो आपको यहां बताए गए ये तरीके बहुत काम आएंगे।

    इनकम ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है तो क्या करें?

    इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक कभी-कभी, स्थानीय सिस्टम/ब्राउजर सेटिंग्स के कारण आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कत आ सकती है। ये आसान कदम अक्सर ऐसी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।

    टेम्परेरी फ़ाइलें हटाएं → Win + R दबाएं → temp और %temp% टाइप करें → सभी फाइलें हटा दें।

    ब्राउजर कैश और कुकीज क्लिक करें → ब्राउजर सेटिंग्स पर जाएं → ब्राउज़िंग डेटा साफ करें (कैश + कुकीज)

    किसी दूसरे/सपोर्टेड ब्राउजर का इस्तेमाल करें → Chrome या Edge का नया एडिशन।

    Incognito/प्राइवेट मोड में खोलें → शॉर्टकट: Ctrl+Shift+N या Ctrl+Shift+P (फ़ायरफ़ॉक्स)

    ब्राउजर एक्सटेंशन डिसेबर करें → खासकर एड-ब्लॉकर या प्राइवेसी टूल।

    अपना ब्राउजर अपडेट करें → सुनिश्चित करें कि आप अपडेटेड वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।

    कोई दूसरा नेटवर्क आजमाएं → किसी अन्य वाई-फाई या मोबाइल हॉटस्पॉट पर स्विच करें।

    15 सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज्यादा है। इनकम टैक्स विभाग ने इसे देखते हुए करदाताओं और पेशेवरों को धन्यवाद दिया है।

    आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए, अंतिम तिथि एक दिन (16 सितंबर 2025) बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: आखिरकार रात में सरकार ने बढ़ा ही दी ITR Filing की अंतिम तारीख, अब कितने दिन की मिली मोहलत?