Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी राहत! आखिरकार रात में सरकार ने बढ़ा ही दी ITR Filing की अंतिम तारीख, अब कितने दिन की मिली मोहलत?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:27 AM (IST)

    सरकार ने ITR फाइल करने से चूक गए करदाताओं को राहत देते हुए अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर कर (ITR Filing Date Extended) दी है। यह निर्णय अंतिम दिनों में रिटर्न फाइलिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है। देखें पूरी जानकारी क्या है?

    Hero Image
    सरकार ने ITR File से चूक गए आयकरदाताओं को बड़ी राहत (ITR Filing Date Extended) दी है।

    नई दिल्ली। सरकार ने ITR File से चूक गए आयकरदाताओं को बड़ी राहत (ITR Filing Date Extended) दी है। रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया गया है। आखिर दिनों में रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स विभाग ने X पर जानकारी देते हुए लिखा कि करदाता कृपया ध्यान दें! आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि, जो पहले से 31 जुलाई 2025 थी को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया था।

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए इन आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि को 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है।

    इसमें नए समय में परिवर्तन के लिए, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव मोड में रहेगा।

    यह निर्णय 15 सितंबर को समय सीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले आया है। इससे पहले, कई करदाताओं ने कहा था कि उन्हें टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम समय के ट्रैफिक के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

    यह भी पढ़ें: ITR Refund 2025 मिलने में क्यों हो रही है देरी, अब क्या करना होगा; कैसे पाएं रुका हुआ रिफंड का पैसा?

    डेट बढ़ाने की उठ रही थी मांगे

    Tax experts का कहना है कि आयकर विभाग की साइट से AIS/TIS एवं 26AS बहुत मुश्किल से डाउनलोड हो रहे हैं।  ऐसे में 15 सितम्बर की आईटीआर डेडलाइन तक सारे रिटर्न जाना संभव नहीं होगा। इसी तरह, ऑडिट का काम इन रिटर्न्स को पूरा करने के बाद शुरू होगा इसलिए ऑडिट की डेट जो इस समय 30 सितंबर है उसे भी बढ़ा कर 30 नवंबर कर दिया जाना चाहिए।

    15 सितंबर तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल 

    15 सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज्यादा है। इनकम टैक्स विभाग ने इसे देखते हुए करदाताओं और पेशेवरों को धन्यवाद दिया हैं। ITR दाखिल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए, लास्ट डेट एक दिन बढ़ा कर 16 सितंबर 2025 कर दी गई है।