Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Iran War Impact: महंगे ईधन और एयर स्पेस बंद होने से बढ़ेगा खर्च, चिंता से गिरे एविशन कंपनियों के शेयर

    Israel Iran War Impact  इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इसके चलते हवाई उड़ानों में लगने वाले फ्यूल की कीमत (Aviation Fuel Price) भी बढ़ी है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। कई विमानन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल-ईरान संघर्ष से बढ़े कच्चे तेल के दाम।

    नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुए संघर्ष और की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल (Oil Prices Rise) देखा गया है। इसका असर एविएशन सेक्टर के शेयरों (Aviation Stocks Fall) पर साफ दिख रहा है। भारतीय शेर बाजार भी गिरावट के साथ ओपन हुआ। बाजार खुलते ही इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरे। इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel Iran War Impact) से पहले 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश का असर भी मार्केट पर दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE पर इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयर 5.62 प्रतिशत गिरकर ₹5,175 पर आ गया। वहीं, स्पाइस जेट का शेयर 5.64 प्रतिशत गिरकर ₹42.16 पर आ गया। दोनों कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर स्पाइसजेट के शेयर 2.08 फीसदी गिरकर 43.76 पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, इंडिगो के शेयर इतने ही बजे 3.37 फीसदी गिरकर 5,292 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

    कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

    विमानन कंपनी के शेरों में ऐसे समय गिरावट देखी जा रही है जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 13% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच हुए बढ़ने के कारण हुई है। इजरायल ने ईरान पर हवाई हमले करके उसके प्रमुख परमाणु और सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।

    यह भी पढ़ें- बाजार में भारी गिरावट के बीच चढ़ रहा इस नवरत्न कंपनी का शेयर, इजरायल-ईरान की जंग से इसे क्यों नहीं लग रहा डर

    विमानन कंपनियों के लिए फ्यूल एक प्रमुख घटक होता है। कच्चे तेल की कीमत में उछाल से एयरलाइन कंपनियों के परिचालन व्यय इजाफा होता है। और इसका सीधा असर कंपनी के शेयरों पर पड़ता है।

    इजरायल-ईरान संघर्ष से बढ़ेगा विमानन कंपनियों का खर्च

    फ्लाइटराडार 24 के आंकड़ों के अनुसार इजरायल के ईरान पर हमले के बाद शुक्रवार को तड़के ही एयरलाइनों ने इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर से अपने हवाई क्षेत्र को खाली कर दिया। कई एयरलाइनों ने उड़ानों डायवर्ट (Europe Flight Diversion) कर दिया तो कई विमान कंपनियों ने उड़ानों को रद्द कर दिया है।

    ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 9.39% बढ़कर 75.87 डॉलर प्रति बैरल हो गई। वहीं, दूसरी ओर यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 9.42% बढ़कर 74.45 डॉलर हो गई है। MCX पर कच्चे तेल की कीमतें  9.19% बढ़कर (₹527.00) ₹6,260.00 प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं।

    यह भी पढ़ें- ईरान पर इजरायल के हमले से सहमा बाजार, भारी गिरावट के साथ निफ्टी-सेंसेक्स में कारोबार, ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे

    विमानन कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ ओवरऑल मार्केट में भी गिरावट आई है।  BSE सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक गिर गया, जबकि NSE निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार के दौरान 24,500 के स्तर से नीचे चला गया।