Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IREDA ने अपने डेब्यू ट्रेड में मचाया धूम, 87.5% का प्रीमियम देकर हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 06:38 PM (IST)

    IREDA के शेयरों ने आज शेयर बाजार में निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। कंपनी के शेयर आज अपने आईपीओ मूल्य 32 रुपये के मुकाबले 87.5% प्रीमियम पर बंद हुए। IREDA के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर आईपीओ मूल्य से 56.25 प्रतिशत ऊपर 50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। जानिए क्या था कंपनी का आईपीओ ऑफर। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    एनएसई पर, स्टॉक 87.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ।

    पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा कमा कर दिया है। कंपनी का स्टॉक अपने 32 रुपये के आईपीओ प्राइस मुकाबले आज 87.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने पर हुई शेयर की लिस्टिंग?

    बीएसई और एनएसई दोनों पर IREDA के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 56.25 प्रतिशत ऊपर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन के दौरान, बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 87.46 प्रतिशत बढ़कर 59.99 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, स्टॉक 87.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ।

    कितना हुआ कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन?

    कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 16,123.90 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम के लिहाज से बात करें तो दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 381.55 लाख शेयरों और एनएसई पर 57.98 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

    आज सेंसेक्स 727.71 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़कर 66,901.91 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 206.90 अंक या 1.04 प्रतिशत उछलकर 20,096.60 पर बंद हुआ।

    क्या था कंपनी का आईपीओ ऑफर?

    कंपनी का आईपीओ ऑफर 21 नवंबरसे 23 नवंबर तक के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये रखा था। ऑफर का लॉट 460 था। कुल आईपीओ ऑफर 2,150 करोड़ रुपये का था।

    इस ऑफर को QIB ने 104.57 गुना, NII ने 24.16 गुना, RII ने 7.73 गुना और कंपनी के कर्मचारियों ने 9.8 गुना सब्सक्राइब किया। इस ऑफर को कुल 38.80 गुना सब्सक्रीप्शन मिला।

    क्या है IREDA?

    IREDA एक सरकारी स्वामित्व वाला उद्यम है जो न्यू और रिन्यूएबल ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत संचालित होता है। 1995 में सार्वजनिक वित्तीय संस्थान (पीएफआई) के रूप में मान्यता प्राप्त, इसे इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (आईएफसी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

    36 साल से अधिक के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, IREDA नई और नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) परियोजनाओं और ऊर्जा दक्षता और संरक्षण (ईईसी) परियोजनाओं को बढ़ावा देने, विकसित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने में माहिर है।