Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य पेशेवरों का नेटवर्क बनाने में एचपीआर का इस्तेमाल करें बीमा कंपनियां: IRDA

    आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने एचपीआर को शामिल किया है। यह सुविधा आधुनिक और पारंपरिक दोनों चिकित्सा प्रणालियों में स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में शामिल सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का एक व्यापक भंडार है।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 23 Nov 2022 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    पालिसियों को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को आसान औऱ स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच एचपीआर पंजीकरण को बढ़ावा देगा।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से ओपीडी और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डाक्टरों या दूसरे स्वास्थ्य पेशेवरों का नेटवर्क बनाने को लेकर हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) का लाभ उठाने को कहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने एचपीआर को शामिल किया है। यह सुविधा आधुनिक और पारंपरिक दोनों चिकित्सा प्रणालियों में स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में शामिल सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का एक व्यापक भंडार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालिसियों को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को करेगा आसान

    इरडा ने अपने सर्कुलर में कहा, 'स्वास्थ्य बीमा पालिसियों की पेशकश करने वाले सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ता भी ओपीडी या अन्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए डाक्टरों/चिकित्सकों या अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री का लाभ उठाने पर विचार कर सकते हैं।'

    सर्कुलर के अनुसार, यह डिजिटलीकरण को सक्षम करेगा और पालिसियों को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच एचपीआर पंजीकरण को बढ़ावा देगा।

    Video: Flipkart Sale में लोगों के साथ कैसा-कैसा धोखा? बवाल मच गया| Flipkart Sale Scam

    एचपीआर के तहत, चिकित्सीय योग्यता के साथ आधार या अन्य केवाईसी के जरिये स्वास्थ्य पेशेवर आइडी (एचपीआइडी) बनाई जाती है। एचपीआइडी को संबंधित राज्य चिकित्सा परिषदों द्वारा भी सत्यापित किया जाता है।

    ये भी पढ़ें: Diesel Anudan Yojana: डीजल खरीदने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, सरकार दे रही छूट, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ

    Fact Check Story: पुरानी तस्वीरों को हाल में इमरान पर हुए हमले का बता कर किया जा रहा है शेयर