नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के बाद से सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वे लेटे हुए हैं जिसमें उनके आस पास भीड़ लगी है और दूसरी तस्वीर में उनके सिर के खून निकल रहा है और लोगों ने उन्हें उठाया हुआ है। तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह इमरान खान पर हाल में हुए हमले की हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीरें पुरानी हैं।
पड़ताल शुरू करने से पहले आपको बता दें कि खबरों के अनुसार 3 नवंबर को 'पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जान से मारने की कोशिश की गई। सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे इमरान पर एक शख्स ने कई राउंड फायर किए। इस दौरान इमरान के पैर पर तीन-चार गोलियां भी लगी।' इस अब इस घटना का बताकर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हमने एक-एक करके इन तस्वीरों की जांच की।
पहली तस्वीर की पड़ताल
अपनी जांच शुरू करते हुए हमने पहली वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर अपलोड करके खोजा और हमें यह तस्वीर इमरान खान के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 2014 में अपलोडेड मिली, साथ लिखा था Night at the dharna.हिंदी अनुवाद 'धरने की रात।'
https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/500842317217927168
दूसरी तस्वीर की पड़ताल
इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर इंडिया टुडे की मई 2013 की एक खबर में मिली। खबर के अनुसार " क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के सिर में आज तब चोट लग गई, जब वह पाकिस्तान में एक चुनाव प्रचार सभा के लिए मंच टूटने के गिर गए।"
हमें यह तस्वीर express.co.uk की भी एक मई 2013 की खबर में मिली। खबर के अनुसार "अनुवादित: पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार से राजनेता बने इमरान खान को आज एक राजनीतिक रैली में एक मंच से गिरने के बाद सिर में चोट लग गई।"
साफ तौर पर वायरल हो रही ये दोनों तस्वीरें पुरानी हैं। पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तानी न्यूज चैनल न्यूज़ 24 एचडी के रिपोर्टर मोहम्मद कामरान से संपर्क साधा। उन्होंने कहा 'यह तस्वीरें पुरानी हैं। इनका इमरान खान पर हुए हालिया हमले से कोई ताल्लुक नहीं है।'
फर्जी दावे के साथ पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Tarique Usman के सोशल स्कैन में हमने पाया कि यूजर बिहार का है। साथ ही इसे 78 यूजर्स फॉलो करते हैं। निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें इमरान खान पर हाल में हुए जानलेवा हमले की नहीं हैं। यह तस्वीरें पुरानी हैं। एक तस्वीर 2013 की है, जबकि दूसरी तस्वीर 2014 की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें।