IRCTC ने 2.5 करोड़ से ज्यादा User IDs डिएक्टिव कीं, इनमें कहीं आपकी आईडी भी तो नहीं? तुरंत करें चेक
IRCTC Tatkal New Rules आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडीज़ (User IDs) को डिएक्टिवेट कर दिया है। इसका जवाब खुद रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया। शुक्रवार 25 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए एक उत्तर में अश्विनी वेष्णव ने कहा कि टिकट बुकिंग सिस्टम में हो रही गड़बड़ी और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए IRCTC ने यह कदम उठाया है।

नई दिल्ली| IRCTC Tatkal new rules: अगर आप भारतीय रेलवे के IRCTC ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडीज़ (User IDs) को डिएक्टिवेट कर दिया है। लेकिन क्यों? तो इसका जवाब खुद रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने दिया।
शुक्रवार, 25 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए एक उत्तर में अश्विनी वेष्णव ने कहा कि टिकट बुकिंग सिस्टम में हो रही गड़बड़ी और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए IRCTC ने यह कदम उठाया है।
उन्होंने बताया कि डेटा एनालिसिस के दौरान पाया गया कि करोड़ों यूज़र आईडी फर्जी या संदिग्ध जानकारियों से बनी थीं। जिसके बाद उनको डिएक्टिवेट कर दिया गया ताकि तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) में पारदर्शिता लाई जा सके और ईमानदार यात्रियों को नुकसान ना हो।
वेटिंग लिस्ट की होती है मॉनिटरिंग ताकि...
इस दौरान रेल मंत्री ने यह भी बताया कि वेटिंग लिस्ट की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर डिमांड बढ़ती है, तो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है या फिर मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाते हैं। साथ ही, VIKALP (Alternate Train Accommodation Scheme) और अपग्रेडेशन स्कीम जैसी योजनाएं चलाई जाती हैं ताकि वेटिंग वाले यात्रियों को भी कंफर्म सीट मिल सके।
यह भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: एक लाख रुपए से भी कम में बाली घूमने का मौका! जानें कितने दिन का होगा टूर?
कन्फर्म टिकट मिले इसके लिए क्या?
रेल मंत्री राज्यसभा सदस्य एडी सिंह के एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने पारदर्शिता सुनिश्चित करने, गलत इस्तेमाल को रोकने और यात्रियों को कन्फर्म ट्रेन टिकट उपलब्ध कराने में सुधार के उपायों की जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने और डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने कई पहल की हैं। जिनमें से ये खास हैं:
- तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिए गए हैं।
- तत्काल टिकट अब सिर्फ IRCTC वेबसाइट या इसके ऐप से ही बुक होंगे, वो भी सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर ही कर पाएंगे।
- एजेंट अब Tatkal बुकिंग के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकते।
- 89% टिकट अब ऑनलाइन बुक होते हैं, बाकी PRS काउंटर (कम्प्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर बुक किए जा सकते हैं।
- PRS काउंटर पर भी अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी गई है।
- वेटिंग लिस्ट की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर डिमांड बढ़ती है, तो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। या फिर मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाते हैं।
- वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिले, इसके लिए वैकल्पिक ट्रेन आवास योजना VIKALP (ATAS) और अपग्रेडेशन जैसी स्कीम जलाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें- ₹571 करोड़ का नुकसान, फिरभी 40 देशों को मुफ्त वीजा देने जा रहा हमारा पड़ोसी देश; लिस्ट में चीन और पाकिस्तान भी!
बता दें कि IRCTC ने टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने, फर्जी आईडी से बचाव और आम यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।