Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Women’s Day 2024: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, चेक करें लिस्ट

    International Women’s Day 2024 आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। हर साल 8 मार्च को यह दिन मनाया जाता है। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। महिलाओं को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए सरकार द्वारा कई स्कीम भी चलाई जा रही है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि महिलाओं के लिए कौन-सी स्कीम चलाई जा रही है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 08 Mar 2024 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    International Women’s Day 2024: महिलाओं के लिए ये सेविंग स्कीम है बेस्ट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। आज 8 मार्च है यानी इंटरनेशनल वूमेन डे (International womens day) है।

    आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौन-सी स्कीम शुरू की गई है। इन सभी स्कीम में क्या-क्या लाभ दिया जाता है और इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकन्या समृद्धि योजना

    सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरू की गई है। यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया गया है। इस स्कीम में माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सरकार द्वारा गारंटी रिटर्न दिया जाता है साथ ही टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

    इस स्कीम के लिए सुकन्या अकाउंट ओपन करना होता है जो किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में आसानी से खुल जाता है। इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है।

    जब बेटी 18 साल की हो जाती है तो आप इसमें से कुछ राशि निकाल सकते हैं और बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद अकाउंट से पूरी राशि निकाली जा सकती है। इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है।

    यह भी पढ़ें- International Women's Day पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम में किया बड़ी कटौती का एलान

    महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

    केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए सेविंग को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) शुरू की थी। इस स्कीम में कोई भी 18 वर्ष की आयु से ऊपर की कोई भी महिला निवेश कर सकती है। इस स्कीम की खासियत है कि इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश करना होता है और यह स्कीम 2 साल में मैच्योर हो जाती है। यानी कि मैच्योरिटी के लिए महिला को ज्यादा इंतजार नहीं करना होता है।

    वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह शुरुआत में पोस्ट ऑफिस स्कीम थी पर आप कई बैंक में इस स्कीम का ला मिल रहा है।

    पीएम मुद्रा लोन योजना

    खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानंत्री ने मुद्रा लोन स्कीम (PM Mudra Loan Scheme) शुरू की है। इस स्कीम में महिलाएं आसानी से अपने बिजनेस के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन ले सकती है। सरकार इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन सेंशन करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Women’s Day 2024: महिलाओं के लिए ट्रेन में सफर होता है आरामदायक, Indian Railway देता है ये खास सुविधाएं