कौन हैं 'लिप-बू टैन', ट्रंप ने मांगा था इस्तीफा तो दिया जोरदार जवाब, कहा- मेरी देशभक्ति पर सवाल मत उठाना
Who is Lip Bu Tan प्रेसिडेंट ट्रंप ने इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से चीन के साथ उनके कथित व्यापारिक संबंधों के चलते नेशनल सिक्योरिटी का हवाला दिया था और इसके लिए उनसे इस्तीफा देने को कहा था। इसके जवाब में लिप बू टैन ने कंपनी को संबोधित करते हुए ट्रंप को जोरदार जवाब दिया।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ के बहाने ना सिर्फ दूसरे देशों को परेशान कर रहे हैं बल्कि अपने देश के नागरिकों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रंप ने पहला फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जिरोम पॉवेल का इस्तीफा मांगा और अब अमेरिकी टेक कंपनी इंटेल के सीईओ से तुरंत इस्तीफा देने को कहा। ट्रंप की इस गीदड़भभकी का लिप-बू टैन ने जोरदार जवाब दिया है।
दरअसल, प्रेसिडेंट ट्रंप ने इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से चीन के साथ उनके कथित व्यापारिक संबंधों के चलते नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देकर उनसे इस्तीफा देने को कहा था। ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी टेक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।
CEO लिप-बू टैन ने क्या कहा
चीन के साथ कथित संबंधों को लेकर ट्रंप के आरोप पर इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कंपनी में अपनी लीडरशिप का बचाव करते हुए कर्मचारियों से कहा, " मैं हमेशा कानून और नैतिकता से जुड़े उच्च आदर्शों का पालन करता हूं और चीन में निवेश से जुड़ी अफवाहों का पूरी तरह से खंडन करता हूं।"
लिप-बू टैन ने कंपनी को भेजे इंटरनल मेमो में कहा कि वे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों की रक्षा पिछले 4 दशकों से कर रहे हैं। यह देश मेरा घर है जहां मैं 40 सालों से ज्यादा समय से रह रहा हूं। मैं अमेरिका से प्यार करता हूं और इसका शुक्रगुजार हूं कि इस देश ने मुझे यह अवसर दिया।
चीन से संबंधों पर क्या कहा
चीन में निवेश और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संबंधों को लेकर लिप-बू टैन ने कहा कि इस संबंध में बहुत अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में बताया था कि लिप-बू टैन ने मार्च 2012 से दिसंबर 2024 के बीच चीन की 100 कंपनियों में करीब 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। बता दें कि मार्च 2025 में इंटेल ने लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।