सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिसे कहा 'डेड इकोनॉमी' वहीं से छापे अरबों, गुरुग्राम-मुंबई-पुणे...जानें भारत में कहां-कहां ट्रंप के बिजनेस ठिकाने?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) के बिजनेस ठिकाने गुरुग्राम की गगनचुंबी इमारतों से लेकर मुंबई के लग्जरी टावर्स और पुणे के हाई-एंड प्रोजेक्ट तक ...और पढ़ें

    ट्रंप ऑर्गनाइजेशन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर देश में काम करता है।

    नई दिल्ली| Trump India business : भारत को 'डेड इकोनॉमी' ("Dead Economy" jibe) बताने वाले ट्रंप यहीं से अरबों रुपए की कमाई कर रहे हैं। पूरा भारत छोड़ो, वह देश के सिर्फ एक ही शहर से करोड़ों-अरबों रुपए की कमाई कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस ठिकाने गुरुग्राम की गगनचुंबी इमारतों से लेकर मुंबई के लग्जरी टावर्स और पुणे के हाई-एंड प्रोजेक्ट तक फैले हैं। अब सवाल यह कि आखिर ट्रंप का बिजनेस देश के किन-किन शहरों में फैला और कहां-कहां से कमाई होती है?

    गुरुग्राम में पहला प्रोजेक्ट : अब तक 2000 करोड़ की कमाई

    गुरुग्राम के सेक्टर-65 में ट्रंप टावर्स अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे बड़ी प्रॉपर्टीज़ (Trump real estate India) में से एक हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2018 में हुई थी, जिसे ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने ट्राइबेका और M3M के साथ मिलकर बनाया है। इसमें अब तक 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है।

    इस प्रोजेक्ट में 250 लग्जरी अपार्टमेंट्स (luxury real estate India) हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ से 9 करोड़ रुपए के बीच है। दिलचस्प बात यह है कि लॉन्च के दिन ही 150 करोड़ रुपए के 20 अपार्टमेंट्स बिक गए थे। 

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock : 96 पैसे का स्टॉक ₹1300 के पार, बनाए 1 लाख के ₹77400000; अब हर दिन लग रहा अपर सर्किट

    गुरुग्राम में दूसरा प्रोजेक्ट : अब तक 3250 करोड़ की कमाई

    पहले प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ट्रंप ऑर्गनाइजेशन (Trump Organization revenue,) ने मई 2025 में गुरुग्राम के सेक्टर 69 में दूसरा प्रोजेक्ट शुरू किया। नाम दिया- ट्रंप रेजिडेंसेस। ट्राइबेका और M3M की सहयोगी कंपनी स्मार्टवर्ल्ड के साथ मिलकर बनाए गए इस प्रोजेक्ट में दो 51 मंजिला टावर हैं, जिनमें 298 अपार्टमेंट्स हैं। इन अपार्टमेंट्स की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपए तक है।

    प्रीमियम पेंटहाउस की कीमत 125 करोड़ रुपए तक जाती है। कंपनियों का दावा है कि ये प्रोजेक्ट पूरी तरह बिक चुका है और इससे 3250 करोड़ रुपए की मोटी कमाई हुई है। गुरुग्राम अब न्यूयॉर्क के बाद दुनिया का इकलौता शहर होगा, जहां दो ट्रंप-ब्रांडेड रेजिडेंशियल टावर होंगे।

    ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एरिक ट्रंप ने मई में कहा था कि गुरुग्राम में दूसरा प्रोजेक्ट लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। ट्रिबेका, एम3एम और स्मार्ट वर्ल्ड जैसे बेहतरीन पार्टनर्स के साथ काम करके हमें खुशी हो रही है। यह इस शहर की क्षमता और भारत में ट्रंप ब्रांड की ताकत को दर्शाता है।

    मुंबई-पुणे, कोलकाता में बड़े प्रोजेक्ट्स; नोएडा भी कतार में

    ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के मुंबई, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद में भी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं। इस साल की शुरुआत में पुणे में पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू हुआ। भारत इस वक्त ट्रंप रियल एस्टेट ब्रांड का सबसे बड़ा विदेशी मार्केट है। इतना ही नहीं, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन नोएडा के सेक्टर 94 में तीसरा ट्रंप टावर बनाने की भी योजना बना रहा है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 8 महीनों में ट्रंप ब्रांड ने भारत में तेजी से विस्तार किया है। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारतीय डेवलपर्स के साथ हाथ मिलाया था। जिसने देश के मेट्रो शहरों में 6 बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी। जो कुल 80 लाख वर्ग फीट के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को जोड़ती है। 

    कौन संभालता है ट्रंप के ये सभी प्रोजेक्ट्स?

    ट्रंप के सभी भारतीय प्रोजेक्ट्स में ट्राइबेका ब्रांडिंग, डिजाइन, क्वालिटी और सेल्स का जिम्मा संभालती है। स्मार्टवर्ल्ड सेक्टर-69 प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेज कर रही है, जबकि M3M गुरुग्राम और नोएडा के प्रोजेक्ट्स का एग्जीक्यूशन पार्टनर है। इस मॉडल में भारतीय कंपनियां कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशंस संभालती हैं, जबकि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ब्रांडिंग और ग्लोबल पहचान देता है।  

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें