Multibagger Stock : 96 पैसे का स्टॉक ₹1300 के पार, बनाए 1 लाख के ₹77400000; अब हर दिन लग रहा अपर सर्किट
Sobhagya Mercantile का शेयर असली Multibagger Stock साबित हुआ है। क्योंकि इसने पिछले एक महीने में 36% छह महीने में 176% एक साल में 1400% और पांच साल में 77000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। बता दें कि कंपनी का रेवेन्यू करीब 160 करोड़ और नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

नई दिल्ली| Sobhagya Mercantile Share Price : जितनी छोटी कंपनी, उतना बड़ा शेयर। ये बात सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड पर एकदम सटीक बैठती है। क्योंकि, यह स्मॉलकैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 625 करोड़ रुपए है। लेकिन इसने कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
पिछले एक महीने में आए दिन इसमें अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है और हर दिन ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को यह स्टॉक BSE पर 743.80 रुपए के साथ ओपन हुआ, जिसमें मार्केट खुलते ही 5 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ अपर सर्किट लग गया। यह इसका ऑल टाइम हाई भी रहा।
सौभाग्य मर्केंटाइल (Sobhagya Mercantile Share Price) का शेयर असली मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है। क्योंकि, इसने पिछले एक महीने में 36%, छह महीने में 176%, एक साल में 1400% और पांच साल में 77,000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। बता दें कि कंपनी का रेवेन्यू करीब 160 करोड़ और नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- न पढ़ाई, न घर, न हेल्थ... तो फिर किसके लिए लाखों का लोन ले रहे भारतीय? चौंका देंगे ये आंकड़े!
10 हजार के बनाए 77 लाख रुपए
पांच साल पहले सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड (Sobhagya Mercantile Ltd.) के एक शेयर की कीमत सिर्फ 96 पैसे थी, जो आज 743 रुपए के पार पहुंच गई है। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अगर आपने पांच साल पहले कंपनी में 10 हजार रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज उसकी वैल्यू 77.40 लाख रुपए होती।
वहीं अगर एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वो 7 करोड़ 74 लाख रुपए बन चुके होते। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह शेयर और कमाई करा सकता है।
क्या काम करती है कंपनी?
सोभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड (SML) की स्थापना साल 1983 में हुई थी। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की यह कंपनी सड़कें, खनन, स्टील बनाने और मशीनें किराए पर देने जैसे काम करती है।
यह भी पढ़ें- Flood Damage Insurance : घर और कार बाढ़ में बहे...तो क्या मिलेगा इंश्योरेंस? एक्सपर्ट से समझें बारीकियां
आसान शब्दों में कहें को कंपनी सड़कें बनातीहै। कोयले और पत्थर जैसे खनिज निकालती है। स्टील बनाती है और बड़ी-बड़ी मशीनें प्रोजेक्ट्स के लिए किराए पर देती है। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की परियोजनाओं में काम करती है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।