सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंफोसिस ने फ्रेशर्स की सैलरी बढ़ाई, अब ज्वाइन करने पर मिलेगा 21 लाख का पैकेज; इन्हें मिलेगी नौकरी!

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 05:15 PM (IST)

    इंफोसिस ने फ्रेशर्स के लिए सैलरी में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत अब ज्वाइन करने वाले नए कर्मचारियों को 21 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा। यह कदम कंपनी द्वारा ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंफोसिस ने फ्रेशर्स की सैलरी बढ़ाई, अब ज्वाइन करने पर मिलेंगा 21 लाख का पैकेज; इन्हें मिलेगी नौकरी!

    नई दिल्ली। टेक ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इंफोसिस ने फ्रेशर्स के लिए एंट्री-लेवल सैलरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया पे स्ट्रक्चर भारतीय IT फर्मों में सबसे ज्यादा होगा।

    यह सॉफ्टवेयर दिग्गज स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए सालाना ₹21 लाख तक का कंपनसेशन पैकेज दे रही है। यह कदम कंपनी की AI-फर्स्ट क्षमताओं को मजबूत करने और डिजिटल रूप से टैलेंट को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे मिलेगी कितनी सैलरी?

    कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, इंफोसिस 2025 के इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए एक ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव शुरू करने जा रही है, ताकि स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए टैलेंट को रिक्रूट किया जा सके, जिसमें सालाना सैलरी 7 लाख रुपये से 21 लाख रुपये तक होगी।

    इंफोसिस ग्रुप के CHRO शाजी मैथ्यू ने बताया कि कंपनी अपनी सभी सर्विसेज़ में AI-फर्स्ट अप्रोच अपना रही है, जिसके लिए मौजूदा कर्मचारियों को अपस्किल करने और गहरी विशेषज्ञता वाले डिजिटल नेटिव टैलेंट को लाने की जरूरत है।

    उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, "हमारी अर्ली-करियर हायरिंग में कैंपस और ऑफ-कैंपस ड्राइव शामिल हैं, और हमने स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर ट्रैक में मौके बढ़ाए हैं, जिसमें सालाना 21 लाख रुपये तक के पैकेज मिलते हैं।"

    ऑफर की जा रही भूमिकाओं में स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर (L1 से L3) और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (ट्रेनी) शामिल हैं, जिनके लिए कंप्यूटर साइंस, IT और ECE और EEE जैसी चुनिंदा सर्किट ब्रांच के BE, BTech, ME, MTech, MCA और इंटीग्रेटेड MSc ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं।

    इंफोसिस में नई भूमिकाओं के लिए अलग-अलग सैलरी पैकेज हैं।

    स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L3 (ट्रेनी) को सालाना ₹21 लाख (LPA) मिलेंगे, जबकि स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L2 (ट्रेनी) को ₹16 LPA मिलेंगे।

    एंट्री-लेवल पोजीशन, स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L1 (ट्रेनी) को ₹11 LPA का पैकेज मिलेगा।

    आखिर में, डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (ट्रेनी) को सालाना ₹7 लाख की सैलरी मिलेगी।

    TCS ने भी बदला पे पैकेज

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंफोसिस की कंपटीटर TCS ने भी फ्रेशर्स के लिए डिजिटल और प्राइम एलीट हायरिंग ट्रैक शुरू किए हैं, जिनमें क्रमशः ₹7 LPA और ₹11 LPA के कंपनसेशन पैकेज दिए जा रहे हैं।

    HCLTech ने भी AI बूम के बीच फ्रेशर्स के "एलीट कैडर" के लिए चार गुना ज्यादा सैलरी पैकेज का वादा करते हुए अपनी फ्रेशर हायरिंग स्ट्रेटेजी बदल दी है।

    यह भी पढ़ें- Petrol Pump की संख्या भारत में 100,000 के पार, चीन-अमेरिका सबसे आगे; पेट्रोल-पंप मालिकों की कितनी कमाई!

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें