Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grand Runaway Fest: ₹1299 और 4599 में फ्लाइट टिकट, सस्ते में देश-विदेश घूमने का मौका, ये रही रूट व बुकिंग डिटेल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:47 AM (IST)

    इंडिगो ग्रैंड रनअवे फेस्ट सेल में 1299 रुपये में घरेलू यात्रा तो 4599 रुपये में फॉरेन ट्रिप के लिए टिकट मिल रहे हैं। खास बात है कि इस सेल में कई खास रुट्स शामिल है। हालांकि इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट 7 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक की यात्रा के लिए मान्य होंगे। इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स को 10 फीसदी की अतिरिक्ट छूट मिलेगी।

    Hero Image
    एयरलाइन कंपनी इंडिगो की 'ग्रैंड रनअवे फेस्ट' सेल में सस्ते टिकट पाने का मौका

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो 'ग्रैंड रनअवे फेस्ट सेल' (IndiGo Grand Runaway Fest sale) का आज आखिरी दिन है। 15 सितंबर से शुरू हुई यह सेल 21 सितंबर को खत्म होने जा रही है। खास बात है कि इस सेल में 1299 रुपये में घरेलू यात्रा तो 4599 रुपये में फॉरेन ट्रिप के लिए टिकट मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप अगले साल कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट 7 जनवरी से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए मान्य होंगे। इंडिगो के स्पेशल कमर्शियल प्रोडक्ट, इंडिगोस्ट्रेच के साथ अतिरिक्त सुविधाएं चाहने वाले यात्रियों के लिए, चुनिंदा घरेलू मार्गों पर 9,999 रुपये से शुरू होने वाले फेयर उपलब्ध होंगे।

    कैसे करें बुकिंग

    आप इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in), मोबाइल ऐप, एआई-संचालित सहायक 6Eskai, या इंडिगो व्हाट्सएप +91 70651 45858 के माध्यम से आसानी से फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। इंडिगो, इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स के लिए विशेष रूप से प्रोमो कोड IBC10 का उपयोग करके इंडिगो वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर किराए पर 10% तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है।

    इन रुट्स पर लागू होगा किराया

    रूट किराया
    Kochi - Kozhikode 1,299
    Kozhikode - Kochi 1,299
    Mysuru-Chennai 1,299
    Kochi - Kannur 1,299
    Varanasi - Khajuraho 1,299
    Salem - Hyderabad 1,299
    Chandigarh - Dharamshala 1,299
    Deoghar - Kolkata 1,299
    Mumbai-Chhatrapati Sambhaji Nagar 1,299
    Kadapa-Hyderabad 1,299
    Kadapa-Vijayawada 1,299
    Hyderabad - Salem 1,299
    Gondia-Hyderabad 1,299
    Chennai - Kadapa 1,299
    Surat-Diu 1,299
    Pune - Hubballi 1,299
    Mumbai - Vadodara 1,299
    Kochi - Chennai 1,299
    Delhi - Bikaner 1,299
    Amritsar - Srinagar 1,299
    Kozhikode - Bengaluru 1,299
    Delhi-Gwalior 1,299
    Diu-Ahmedabad 1,299
    Diu-Surat 1,299
    Ajmer - Ahmedabad 1,299
    Bikaner - Delhi 1,299
    Chandigarh - Delhi 1,299
    Kochi - Bengaluru 1,299
    Khajuraho - Varanasi 1,299
    Kochi - Goa 1,299
    Ahmedabad-Diu 1,299
    Delhi - Chandigarh 1,299
    Kadapa-Chennai 1,299
    Delhi - Dehradun 1,299
    Jagdalpur - Hyderabad 1,299
    Pune - Surat 1,299
    Mysuru - Hyderabad 1,299
    Nashik - Ahmedabad 1,299
    Delhi - Kanpur 1,299
    Mumbai - Hubballi 1,299
    Delhi - Kathmandu 4,599
    Delhi - Dhaka 4,599

    मिलेंगी ये अतिरिक्त छूट

    सेल के दौरान, यात्री 6E ऐड-ऑन पर आकर्षक छूट का भी लाभ उठा सकते हैं, इनमें कई सुविधाएं शामिल हैं:

    -चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए प्री-पेड अतिरिक्त सामान (15 किग्रा, 20 किग्रा, या 30 किग्रा) पर 50% तक की छूट शामिल है।

    -चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड पर 50% तक की छूट

    -सिलेक्टेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन पर 15% तक की छूट

    -प्री-बुक मील पर 10% की छूट

    -चुनिंदा घरेलू क्षेत्रों के लिए आपातकालीन XL (अतिरिक्त लेगरूम) सीटें ₹500 से शुरू

    -अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए ₹999 में जीरो कैंसिलाइजेशन स्कीम (नियम और शर्तें लागू)