Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, 1 पैसे चढ़कर बंद हुई भारतीय करेंसी

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज भारतीय करेंसी रुपया मजबूत होकर बंद हुआ। रुपया आज 1 पैसे चढ़कर 82.03 पर बंद हुआ। आज डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत टूटा। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। जानिए आज क्या है 1 डॉलर की कीमत

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 27 Jun 2023 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    Indian Rupee vs Dollar: Rupee strengthened against dollar, Indian currency closed up by 1 paise

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: विदेशी बाजारों में कमजोर डॉलर और भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को सुस्त कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ 82.03 (अनंतिम) पर बंद हुआ। आज एक डॉलर की कीमत 82 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही, वहीं वैश्विक बाजारों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला है।

    तेजी के साथ खुला रुपया

    इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया मजबूती के साथ 82.02 पर खुला और बाद में दिन के दौरान 81.95 से 82.03 के बीच ट्रेड किया। अंत में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन के निचले स्तर 82.03 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 1 पैसे की बढ़त है। आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को रुपया 8 पैसे टूटकर 82.04 पर बंद हुआ था।

    डॉलर इंडेक्स फिसला

    छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स, 0.10 प्रतिशत फिसलकर 102.58 पर आ गया।

    अमेरिकी डेटा जारी होने से पहले डॉलर में कुछ कमजोरी देखी गई, जिसका फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आगे बढ़ोतरी के समय पर कुछ असर पड़ सकता है।

    कच्चा तेल हुआ सस्ता

    दिन के अंत में अमेरिकी तेल स्टॉक डेटा जारी होने से पहले वैश्विक कच्चे तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.5 प्रतिशत गिरकर 73.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

    एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सोमवार को पूंजी बाजार में बिकवाली की। उन्होंने 409.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    स्टॉक मार्केट में तेजी

    घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 446.03 अंक उछलकर 63,416.03 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 126.20 अंक चढ़कर 18,817.40 अंक पर बंद हुआ।

    आज भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। 

    वहीं निफ्टी में एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल, JSW स्टील, एसबीआई, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, डीविस लैब, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, बजाज फिन्सर्व, के शेयर टॉप गेनर रहे।