Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी की, मुद्रास्फीति अभी भी ज्यादा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 04 May 2023 04:30 AM (IST)

    यूएस फेडरल रिजर्व के इस कदम से अमेरिका समेत कई देशों में असर पड़ने की संभावना है। अमेरिका इन दिनों पिछले साल चार दशक की सबसे बड़ी महंगाई का सामना कर रहा है। यही वजह है कि अमेरिका को लगातार ब्याज दरें बढ़ानी पड़ रही हैं।

    Hero Image
    अब रेपो रेट 5.0 से 5.25 हो गई है।

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के साथ ही इस बात का संकेत दिया है कि वह भविष्य में और वृद्धि को रोक सकता है। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। अब रेपो रेट 5.0 से 5.25 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च, 2022 के बाद रेपो रेट में लगातार यह दसवीं वृद्धि है। उधर, कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि फेडरल रिजर्व जून में होने वाली बैठक में दरें नहीं बढ़ाएगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने अपने बयान में कहा है कि मुद्रास्फीति अभी भी ज्यादा।

    अमेरिका लगातार बढ़ा रहा ब्याज दरें 

    यूएस फेडरल रिजर्व के इस कदम से अमेरिका समेत कई देशों में असर पड़ने की संभावना है। अमेरिका इन दिनों पिछले साल चार दशक की सबसे बड़ी महंगाई का सामना कर रहा है। यही वजह है कि अमेरिका को लगातार ब्याज दरें बढ़ानी पड़ रही हैं।

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि मैं कहूंगा कि हमारा ध्यान अल्पकालिक कदमों पर नहीं बल्कि व्यापक वित्तीय स्थितियों में निरंतर बदलाव पर है। यह हमारा निर्णय है कि हम अभी तक पर्याप्त रूप से प्रतिबंधात्मक नीति के रुख पर नहीं हैं।