Indian Railways: रेलवे स्टेशन या ट्रेन में MRP से अधिक कीमत पर बिक रहा है खाने-पीने का सामान? जानिए कहां और कैसे करें शिकायत
Indian Railways रेल यात्री अक्सर ये शिकायत करते हैं कि रेलवे स्टेशनों पर मौजूद फूड स्टॉल MRP से अधिक कीमत पर सामान बेच रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई ट्रेन या स्टेशन पर एमआरपी से ज्यादा कीमत पर सामान बेच रहा है तो कहां और कैसे शिकायत करें। शिकायत दर्ज होने पर तुरंत कार्रवाई कि जाती है। पढ़िए पूरी खबर।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में हर सामान का एक कीमत फिस्क होती है। अगर कोई व्यक्ति मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) से अधिक कीमत पर कोई सामान बेचता है तो यह कानूनी अपराध है। रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी पकड़ने के लिए जल्दबाजी में रहते हैं जिसका फायदा उठा कर वहां समान बेचने वाले कभी-कभी ज्यादा पैसा ले लेते हैं।
रेलवे स्टेशन या ट्रेन में अकसर यात्री ये शिकायत करते हैं कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद फूड स्टॉल या खाने-पीने की दूकान पर एमआरपी से अधिक कीमत पर सामान बेचा जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बतातें हैं कि अगर ट्रेन या स्टेशन पर कोई एमआरपी से अधिक सामान बेचता है तो आप कहां और कैसे शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन छूट गई तो ना हो परेशान, वापस मिल जाएगा टिकट का पूरा पैसा; जानिए क्या है प्रोसेस
कहां और कैसे करें शिकायत?
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को उनसे जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया है। इसके अलावा यात्री ‘रेल मदद’ नामक ऐप को भी अपने फोन में डाउनलोड कर शिकायत कर सकते हैं।
हम अकसर सोचते हैं कि शिकायत करके क्या फायदा क्योंकि सरकारी काम में शिकायत का असर देर से होता है। हालांकि रेल मदद या 139 हेल्पलाइन नंबर में ऐसा नहीं है। यहां शिकायत करने पर तत्वरित कार्रवाई की जाती है और आपको समाधान मिलता है।
आप इस ऐप या हेल्पलाइन नंबर को कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और कुछ ही मीनटों में आपके शिकायत के अनुरुप कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Indian Railway Luggage Rules: ट्रेन में सामान छूट जाए, चोरी हो जाए या खो जाए तो ना हो परेशान; अपनाएं ये तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप शिकायत करने वालें हो तो आपको कुछ जरूरी डिटेल पता होनी चाहिए। जैसे जिस दूकानदार के खिलाफ आप शिकायत दर्ज करवाने वाले है उसके फूड स्टॉल का नाम, उस दूकानदार का नाम (यदि यूनिफॉर्म पर लिखा हो तो), स्टेशन का नाम, प्लेटफॉर्म नंबर, फूड स्टॉल नंबर (यदि लिखा हो) नोट कर लें। पूरी और उचित जानकारी देने से उचित कार्रवाई की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।