Indian Railway Luggage Rules: ट्रेन में सामान छूट जाए, चोरी हो जाए या खो जाए तो ना हो परेशान; अपनाएं ये तरीका
Indian Railway Luggage Rules कई बार ऐसा होता है कि यात्री अपना सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं या उनका सामान खो जाता है और फिर सामान चोरी हो जाता है। हालांकि अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप अपना खोया हुआ छूटा हुआ और चोरी हुआ सामान वापस पा सकते हैं। यहां जानिए आपको इस स्थिति में क्या करने की जरूरत है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Indian Railway Luggage Rules। देश में करोड़ों लोग प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं। कम किराए में आरामदायक सफर का मजा भारतीय रेलवे में ही आता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि यात्री अपना सामान ट्रेन में ही भूल जाते है, या उनका सामान खो जाता है, फिर सामान चोरी हो जाता है।
अगर ऐसी घटना किसी व्यक्ति के साथ घटती है तो जाहिर सी बात है कि वो व्यक्ति परेशान और चिंतित होगा। हालांकि अब आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको खोया हुआ, छूटा हुआ और चोरी हुआ सामान दोबारा मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Railway Penalty Rules: ट्रेन से करते हैं सफर? इन नियमों को नहीं मानने पर दंड के साथ-साथ हो सकती है 1 साल जेल की सजा
सामान छूट जाए तो क्या करें?
यदि आप सामान ट्रेन में अपना सामान भूल गए हैं और ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ी है तो इस स्थिति में आप तुरंत उस स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों से मिलें और वहां इस घटना की जानकारी दें। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को भी इस बात की जानकारी दें।
जरूरत पड़े तो एफआईआर भी करें, जिसके बाद आरपीएफ के जवान आपका सामान उस ट्रेन में ढूंढेगें जिस ट्रेन में आप भूल गए थे। अगर आपका सामान मिलता है तो आपको सामान लौटा दिया जाएगा। हालांकि अगर सामान काफी कीमती है तो रेलवे अधिकारी उस सामान को स्टेशन पर सिर्फ 24 घंटे ही रखते हैं जिसके बाद उस सामान को रेलवे के जोनल ऑफिस भेज दिया जाता है।
ट्रेन में सामान खो जाए तो क्या करें?
ऐसा कई यात्रियों के साथ होता है कि उनका सामान ट्रेन में खो जाता है। रेलवे खोये हुए सामान को लैटाने के लिए ‘मिशन अमानत’ चलाती है। इसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेल यात्रियों के खोए हुए सामान का पता लगाते हैं और पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर सामान की एक तस्वीर और विवरण अपलोड करते हैं जिसके बाद यात्री अपने सामान की पहचान कर उसे वापस पा सकते हैं।
अपने खोए हुए सामान का पता लगाने के लिए:
- आपको रेलवे की वेबसाइट - http://wr. Indianrailways.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आप “मिशन अमानत – आरपीएफ” टैब पर क्लिक करें।
- आरपीएफ गुम हुए सामान की जानकारी के साथ-साथ फोटो भी साझा करती है।
- यदि आपको अपना सामान वेबसाइट पर मिलता है, तो आप उस समान का प्रुफ देकर वो वापस पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Train Ticket: टिकट कैंसिल करने में ना करें या गलतियां, इस स्थित में नहीं मिलेगा रिफंड, जानिए क्या है IRCTC का नियम
सामान चोरी हो जाए तो क्या करें?
यदि ट्रेन में सफर करने के दौरान आपका सामान चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले इसकी सूचना ट्रेन कंडक्टर, कोच अटेंडेंट, गार्ड या जीआरपी एस्कॉर्ट को देनी चाहिए।
इसके बाद आपको उनके द्वारा एक एफआईआर (FIR) फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको भर कर देना है। फॉर्म भरने के बाद इसे आवश्यक प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग को भेज दिया जाता है। सामान मिलने पर आपको लौटा दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।