Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनहरा है Mobile Gaming Industry का भविष्य, 2028 तक 6 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है रेवेन्यू

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:20 AM (IST)

    Gaming Industry भारत में गेमिंग इंडस्ट्री में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री तो लेकर इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल और ऑनलाइन गेमिंग फर्म विंजो (Winzo) ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2028 तक भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का सालाना रेवेन्यू 6 बिलियन डॉलर होने की संभावना है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    भारतीय Gaming Industry का रेवेन्यू 6 डॉलर बिलियन

    एजेंसी, नई दिल्ली। इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (Interactive Entertainment and Innovation Council) और ऑनलाइन गेमिंग फर्म विंजो (Winzo) ने भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर एक रिपोर्ट पेश किया है।

    इस रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सालों में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) के रेवेन्यू में तेजी देखने को मिली है।

    विंजो की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय गेमिंग उद्योग का एनुअल रेवेन्यू वर्ष 2028 तक 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है। वहीं पिछले साल यानी वर्ष 2023 में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का वार्षिक राजस्व 2023 में 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। इसका मतलब है कि वर्ष 2028 में गेमिंग इंडस्ट्री का रेवेन्यू दोगुना होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (IEIC) की रिपोर्ट 2024 के विश्लेषण और सेकेंडरी डेटा के अनुसार वर्ष 2023 में गेमिंग यूजर 144 मिलियन थे जो वर्ष 2028 में 240 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें- SBI Debit Card का करते हैं इस्‍तेमाल तो ज्‍यादा पैसे भरने के लिए रहें तैयार, बैंक ने बढ़ाया Maintenance Charge

    गेमिंग इंडस्ट्री के रेवेन्यू में तेजी

    IEIC की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय गेमिंग उद्योग में 500 गेमिंग स्टूडियो सहित 1400 से अधिक गेमिंग कंपनियां शामिल हैं। गेमिंग का वार्षिक राजस्व 2028 तक 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

    रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राज्य सरकार भी गेमिंग और ईस्पोर्ट्स को बढ़ाने के लिए कई पहल शुरू कर रही है। जहां वर्ष 2023 में प्रोफेशनल गेमर्स की संख्या 500 थी, उनकी संख्या आने वाले पांच वर्षों में 2.5 गुना बढ़ने की संभावना है।

    रिपोर्ट के मुताबिक भारत में चार वर्षों में गेम डाउनलोड में तेजी देखने को मिली है। वर्ष 2019 में जहां 5.65 बिलियन गेम डाउनलोड होते थे उनकी संख्या वर्ष 2023 तक 9.5 बिलियन हो गई।

    ग्लोबल मार्केट में गेम डाउनलोड में भारत की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसके बाद ब्राजील में 7.6 प्रतिशत और अमेरिका 7.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

    यह भी पढ़ें- CTC में कुछ और Inhand आता है कुछ, नहीं पता चल रहा है आखिर कितनी है Salary, यहां समझे सैलरी की पहेली

     

    comedy show banner
    comedy show banner