Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानों के बनाए आइलैंड पर इन 4 भारतीयों के हैं घर, देखकर ही करेगा खरीदने का मन ! अरबों में है कीमत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    दुबई भारतीयों की पसंदीदा जगह है जहाँ अमीर और सेलेब्रिटी प्रॉपर्टी खरीदते हैं। पाम जुमेराह (Palm Jumeirah) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का 100 करोड़ का विला जन्नत है जिसे गौरी खान (Gauri Khan) ने डिजाइन किया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पाम जुमेराह में बेटे अनंत के लिए 650 करोड़ का विला खरीदा था।

    Hero Image
    कई भारतीयों की है दुबई के पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी

    नई दिल्ली। भारत से निकलकर बड़ी संख्या में लोग विदेशों में जाकर बस रहे हैं। इनमें दुबई लोगों की खास पसंद है। आम अमीर लोगों (Rich India) के अलावा सेलेब्रिटी भी दुबई में रहना पसंद करते हैं और वहां प्रॉपर्टी भी खरीदते हैं। बहुत से भारतीय सेलेब्रिटीज ने दुबई के अलग-अलग इलाकों में प्रॉपर्टी (Property in Duabai Price) खरीद रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई की सबसे लग्जरी लोकेशंस में से एक है पाम जुमेराह (Palm Jumeirah)। ये एक मैन-मेड आइलैंड (Man-Made Island) है, जिसे कुदरत ने नहीं बल्कि इंसानों ने बनाया है। यहां पर 4 भारतीयों की प्रॉपर्टी है। आगे जानिए इन अमीर भारतीय और उनकी पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी के बारे हैं।

    ये भी पढ़ें - हो गया कमाल! सिर्फ 5 दिनों में 57% तक रिटर्न, इन 5 Penny Stocks ने पिछले हफ्ते काटा गदर

    Shahrukh Khan Palm Jumeirah House

    लिस्ट में पहला नाम है किंग खान का। पाम जुमेराह में शाहरुख खान का एक शानदार विला है, जिसका नाम है 'जन्नत'। इस विला की वैल्यू करीब 100 करोड़ रु आंकी जाती है, जो कि 14000 वर्ग फुट में फैला है। ये घर अपने लग्जरी इंटीरियर के लिए फेमस है, जिसे शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

    Mukesh Ambani Dubai House

    भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के लिए दुबई के पाम जुमेराह में समुद्र तट के सामने एक आलीशान विला खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 650 करोड़ रु है। उनका ये विला 26,033 वर्ग फुट में फैला है, जिसमें 10 बेडरूम, एक स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल, और 70 मीटर लंबा एक प्राइवेट बीच है।

    Sohail Khan Palm Jumeirah House

    पाम जुमेराह में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का भी घर है। उनके पास भी यहां एक विला है। मगर सोहेल के विला की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। सोहेल कह चुके हैं कि दुबई की ये प्रॉपर्टी एक पारिवारिक निवेश हैं और फ्यूचर में परिवार के लिए घर के रूप में यूज होगी।

    Sania Mirza Dubai Property

    सानिया मिर्जा के पास भी दुबई के पाम जुमेराह में एक आलीशान विला है, जिसे वह अपने बेटे और बहन के साथ शेयर करती हैं। इस संपत्ति की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये है। इस घर को ग्रीक-स्टाइल पर बनाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner